भीनमाल (जालोर). केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर भीनमाल पहुंचे. जहां उन्होंने आयोजित श्री राम कथा में भाग लिया. मंगलवार को दोपहर 3 बजे 72 जिनालय हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से मंत्री अर्जुन मेघवाल पहुंचे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया.
पढ़ें- विधानसभा में उठी पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग
इसके बाद मंत्री नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद रामकथा के पांडाल में पहुंचे. मंत्री अर्जुन मेघवाल ने रामकथा में पहुंचकर मंच से दो भजन गाकर सभी को भक्ति में डुबो दिया. मंत्री जब तक राम कथा पांडाल में पहुंचे तो माहौल भक्तिमय हो रखा था. इसी दौरान मेघवाल ने माहौल को भक्तिमय रखने के लिए मंच से दो भजन गाकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया.
मंदिर परिसर में की विशेष पूजा अर्चना
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना भी की. जानकारी के अनुसार नीलकंठ महादेव मंदिर में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर अर्जुन राम मेघवाल मंदिर परिसर में पहुंचे थे. इसी संदर्भ में उन्होंने मंदिर में पहुंचकर नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की.