नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तंज और व्यंग्य की सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्यों ने फीचर, गैर-फीचर और सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट श्रेणी के लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने संबंधित जानकारी लीक के मसले को लेकर राजस्थान की सरकार और हालात पर तंज कसा.
अनुराग ठाकुर ने जूरी मेंबर्स को बताया कि वह थोड़ी देर पहले राजस्थान से दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 17 पेपर लीक हुए हैं, लेकिन यहां किसी तरह की जानकारी लीक नहीं हुई है. गौरतलब है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को इस दफा श्रेष्ठ हिंदी पिक्चर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड और कृति सेनन और आलिया भट्ट को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.
-
#WATCH | Delhi: Jury members for National Film Awards handed over the list of awardees for feature, non-feature and best script category to Union I&B Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/wDjhu2I87k
— ANI (@ANI) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Jury members for National Film Awards handed over the list of awardees for feature, non-feature and best script category to Union I&B Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/wDjhu2I87k
— ANI (@ANI) August 24, 2023#WATCH | Delhi: Jury members for National Film Awards handed over the list of awardees for feature, non-feature and best script category to Union I&B Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/wDjhu2I87k
— ANI (@ANI) August 24, 2023
राजस्थान दौरे पर थे अनुराग ठाकुर: अनुराग ठाकुर बीते दो दिनों के लिए राजस्थान के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. बुधवार को ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में बिरला ऑडिटोरियम में भाग लिया था. गौरतलब है कि कल बिरला सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से 'युवा प्रतिनिधि सम्मेलन' आयोजित किया गया. उन्होंने आज जयपुर के NIIMS विश्वविद्यालय में 'राज्य स्तरीय युवा उत्सव' में भाग लिया था. इस दौरान ठाकुर ने मिलेट्स जयपुर की स्टाल का भ्रमण किया और 'श्री अन्न' पर चर्चा की. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर के साथ मालवीय नगर विधानसभा के सदस्यता अभियान में भाग लिया था.