ETV Bharat / state

जयपुर के स्कूली बच्चों से मिली यूनेस्को महानिदेशक ऑद्रे अजोले, याद किए अपने बचपन के दिन - यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले

यूनेस्को की टीम के आमेर राजकीय बालिका विद्यालय में पहुंचने पर छात्राओं ने यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑद्रे अजोले का स्वागत किया. इससे स्कूल परिसर का स्टाफ भी बहुत खुश नजर आया. एक छात्रा ने तो यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑद्रे अजोले का फोटो देखकर स्केच बनाकर भेंट भी किया.

UNESCO Director General Audrey Azole, जयपुर दौरे पर यूनेस्को महानिदेशक
जयपुर दौरे पर यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर. आमेर के राजकीय बालिका विद्यालय में यूनेस्को की टीम पहुंचने पर काफी उत्साह देखने को मिला. स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति में यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑद्रे अजोले का स्वागत किया.

यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑद्रे अजोले इस स्वागत से बहुत खुश हुई और स्कूली छात्रा और अध्यापकों को गले लगाया. साथ ही यूनेस्को का प्रतिनिधि मंडल पहली बार सरकारी स्कूल में पहुंचने पर स्टाफ भी बहुत खुश नजर आया. एक छात्रा ने तो ऑद्रे अजोले का फोटो देखकर स्केच बनाकर भेंट भी किया. इसके लिए उन्होंने छात्रा के साथ फोटो भी खिंचवाई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी किया.

जयपुर दौरे पर यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले

ऑद्रे अजोले ने स्कूल में बच्चों से मुलाकात कर स्कूल स्टाफ के समक्ष कहा कि उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. उन्होंने स्कूली छात्राओं के साथ कक्षा में टेबल कुर्सी पर बैठकर बात भी की और उन्हें समझाया कि कि स्कूली समय बहुत ही मस्ती भरा होता है. इस समय छात्राएं मस्ती के साथ अपने जीवन का लक्ष्य भी तय करती हैं. स्कूल में छात्राओं की अलग-अलग कक्षा में जाकर यूनेस्को की टीम ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने एसयूपीडब्ल्यू कैंप में छात्राओं की तैयारियों को भी देखा.

यूनेस्को टीम ने स्कूल की छात्राओं के मेडिकल कैंप, ब्यूटी पार्लर और फोटो चित्र का स्केच भी देखा. यूनेस्को की टीम ने करीब 1 घंटे तक स्कूल में रही. ऑद्रे अजोले छात्राओं के आत्मरक्षा हुनर को देख अभिभूत हुईं और फोटो खिंचवाकर उनकी हौसला अफजाई की.

पढ़ें- जयपुर: कलेक्टर के औचक निरीक्षण का दिखा असर, समय पर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी और अधिकारी

भारत देश में विश्व विरासत को करीब 38 वर्ष हो चुके हैं. इससे पूर्व 2 साल पहले यूनेस्को की डीजी गुजरात का दौरा भी कर चुकी हैं. अब एक बार फिर से यूनेस्को की टीम का भारत में आना गौरवमई है. यह राजस्थान की गुलाबी नगरी के इतिहास में एक अध्याय जुड़ गया है. भारत का इतिहास बहुत पुराना रहा है. भारत का यूनेस्को के साथ बहुत पुराना मजबूत गहरा रिश्ता रहा है.

जयपुर. आमेर के राजकीय बालिका विद्यालय में यूनेस्को की टीम पहुंचने पर काफी उत्साह देखने को मिला. स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति में यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑद्रे अजोले का स्वागत किया.

यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑद्रे अजोले इस स्वागत से बहुत खुश हुई और स्कूली छात्रा और अध्यापकों को गले लगाया. साथ ही यूनेस्को का प्रतिनिधि मंडल पहली बार सरकारी स्कूल में पहुंचने पर स्टाफ भी बहुत खुश नजर आया. एक छात्रा ने तो ऑद्रे अजोले का फोटो देखकर स्केच बनाकर भेंट भी किया. इसके लिए उन्होंने छात्रा के साथ फोटो भी खिंचवाई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी किया.

जयपुर दौरे पर यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले

ऑद्रे अजोले ने स्कूल में बच्चों से मुलाकात कर स्कूल स्टाफ के समक्ष कहा कि उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. उन्होंने स्कूली छात्राओं के साथ कक्षा में टेबल कुर्सी पर बैठकर बात भी की और उन्हें समझाया कि कि स्कूली समय बहुत ही मस्ती भरा होता है. इस समय छात्राएं मस्ती के साथ अपने जीवन का लक्ष्य भी तय करती हैं. स्कूल में छात्राओं की अलग-अलग कक्षा में जाकर यूनेस्को की टीम ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने एसयूपीडब्ल्यू कैंप में छात्राओं की तैयारियों को भी देखा.

यूनेस्को टीम ने स्कूल की छात्राओं के मेडिकल कैंप, ब्यूटी पार्लर और फोटो चित्र का स्केच भी देखा. यूनेस्को की टीम ने करीब 1 घंटे तक स्कूल में रही. ऑद्रे अजोले छात्राओं के आत्मरक्षा हुनर को देख अभिभूत हुईं और फोटो खिंचवाकर उनकी हौसला अफजाई की.

पढ़ें- जयपुर: कलेक्टर के औचक निरीक्षण का दिखा असर, समय पर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी और अधिकारी

भारत देश में विश्व विरासत को करीब 38 वर्ष हो चुके हैं. इससे पूर्व 2 साल पहले यूनेस्को की डीजी गुजरात का दौरा भी कर चुकी हैं. अब एक बार फिर से यूनेस्को की टीम का भारत में आना गौरवमई है. यह राजस्थान की गुलाबी नगरी के इतिहास में एक अध्याय जुड़ गया है. भारत का इतिहास बहुत पुराना रहा है. भारत का यूनेस्को के साथ बहुत पुराना मजबूत गहरा रिश्ता रहा है.

Intro:जयपुर
एंकर- आमेर के राजकीय बालिका विद्यालय में यूनेस्को की टीम पहुंचने पर काफी उत्साह देखने को मिला। स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति में यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑड्रे अजोले का स्वागत किया।


Body:यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑड्रे अजोले इस स्वागत से बहुत खुश हुई और स्कूली छात्रा और अध्यापकों को गले लगाया। साथ ही यूनेस्को का प्रतिनिधि मंडल पहली बार सरकारी स्कूल में पहुंचना गौरवमयी रहा। इससे स्कूल परिसर का स्टाफ भी बहुत खुश नजर आया। एक छात्रा ने तो यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑड्रे अजोले का फोटो देखकर स्केच बनाकर भेंट भी किया। इसके लिए ऑड्रे अजोले ने छात्रा के साथ फोटो भी खिंचवाई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी किया।

यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑड्रे अजोले का बालिका विद्यालय में पहुंचने पर अपने बचपन के छात्राकाल के दिन याद आ गए। स्कूली छात्राओं के साथ कक्षा में टेबल कुर्सी पर बैठकर बात भी की। छात्राओं को कहा कि स्कूली समय बहुत ही मस्ती भरा होता है। इस समय छात्राएं मस्ती के साथ अपने जीवन का लक्ष्य भी तय करती है। स्कूल में छात्राओं की अलग-अलग कक्षा में जाकर यूनेस्को की टीम ने भ्रमण किया। स्कूल की छात्राओं द्वारा एसयूपीडब्ल्यू कैंप में अलग अलग अंदाज में तैयार किया गया। यूनेस्को टीम ने स्कूल की छात्राओं के मेडिकल कैंप, ब्यूटी पार्लर और फोटो चित्र का स्केच भी देखा। स्कूल की छात्राओं के साथ यूनेस्को की टीम ने करीब 1 घंटे का समय दिया। यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले स्कूल की छात्राओं के आत्मरक्षा हुनर को भी देख अभिभूत हुई और छात्राओ के साथ फोटो खिंचवाकर हौसला अफजाई किया। इस दौरान ब्लैक, ब्लू और ग्रीन बेल्ट छात्राओं ने आत्मरक्षा के हुनर दिखाएं।







Conclusion:भारत देश में विश्व विरासत को करीब 38 वर्ष हो चुके हैं। इससे पूर्व 2 साल पहले यूनेस्को की डीजी भी भारत देश के गुजरात का दौरा कर चुके हैं। अब 2 साल बाद फिर से यूनेस्को की टीम इंडिया में आना गौरवमई है। यह राजस्थान की गुलाबी नगर जयपुर के इतिहास में एक अध्याय जुड़ गया है। भारत का इतिहास बहुत पुराना रहा है। भारत का यूनेस्को के साथ बहुत पुराना मजबूत गहरा रिश्ता रहा है।

बाईट- मंजूलता, प्रधानाचार्य, बालिका स्कूल आमेर
बाईट- विनोद अग्रवाल, इंचार्ज, बालिका विद्यालय
बाईट- सुदर्शन कुल्हार, सीबीओ, शिक्षा विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.