जयपुर. प्रदेश भर के बेरोजगार विभिन्न भर्तियों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं और भर्तियों से जुड़े विज्ञप्ति और परीक्षा तिथि जारी करने की मांग कर रहे (demand of recruitment and exam date) हैं. इसी के तहत शुक्रवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया गया और जल्द से जल्द भर्तियों से जुड़े विज्ञप्ति और परीक्षा तिथि जारी करने की मांग रखी गई.
बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ी संख्या में घेराव कर प्रदर्शन किया. बेरोजगारों का कहना है कि सरकार नौकरी देने के वादे तो कर रही है, लेकिन लंबे समय से जो भर्तियां अटकी हुई हैं, उसे लेकर ना तो विज्ञप्ति जारी कर रही है और ना ही परीक्षा की तिथि जारी कर रही है. ऐसे में बेरोजगार हताश हो रहे हैं.
पढ़ें: सीएमओ में बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर हुई वार्ता, सरदार शहर में निकालेंगे बेरोजगार रैली
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बेरोजगारों ने सूचना सहायक, अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति तथा परीक्षा तिथि जारी करवाने. सूचना सहायक, अध्यापक भर्ती लेवल में 2 पद बढ़वाने और प्रयोगशाला सहायक पशुधन सहायक जलधारी, मोटर वाहन उपनिरीक्षक सहित बोर्ड की अन्य भर्तियों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: बेरोजगार को सुभाष गर्ग की नसीहत, मोदी के यहां जाकर करो आंदोलन...गुजरात में क्या लड्डू मिल जाएंगे
ज्ञापन देने के दौरान बेरोजगार और बोर्ड चेयरमेन के बीच वार्ता हुई जिसमें चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि पहले जल्द से जल्द अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति व परीक्षा तिथि जारी होगी. उसके बाद सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी. अन्य भर्तियों के मामलों का भी जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा अगले सप्ताह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बेरोजगार युवाओं की वार्ता भी प्रस्तावित है. बेरोजगारों का कहना है कि जब तक सरकार अध्यापक भर्ती लेवल 2 में और सूचना सहायक भर्ती में पद नहीं बढ़ाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा.