जोधपुर. शहर के बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया इलाके में बुधवार रात को एक कबाड़ में भीषण (Tyre warehouse Caught Fire in Jodhpur) आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही नजदीक के एक टायर के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, बासनी में ही राजलक्ष्मी स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद देर रात आग बुझाने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे संगरिया बाइपास पर एक कबाड़ में आग लग गई, जिसकी चपेट में टायर गोदाम भी आ गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर फायर बिग्रेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां लगातार फेरे लगाती रहीं. आग पर फोम भी डाला गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें. Fire in Jaipur: दीपावली की रात 20 से अधिक जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान राख
पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करते हुए मौके से लोगों को हटाया. दरअसल, जहां आग लगी वहां 33 केवी की हाईटेंशन लाइन भी निकल रही थी इसलिए यहां से एहतियातन लोगों को हटाया गया. आग से गोदाम में रखे टायर जलकर राख हो गए. इसी तरह से बासनी में (Fire Broke out in Steel Factory in Jodhpur) एक स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई. इसके लिए अतिरिक्त फायर ब्रिगेड भेजी गई.