कोटपूतली (जयपुर). शहर के कोटपूतली में कुछ लोगों ने दो महिलाओं की बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि इन दोनों ने उनके आगे चल रहे एक शख्स का पर्स चोरी कर लिए था. इस व्यक्ति ने इन महिलाओं को पर्स चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया और लोग इकट्ठा हो गए.
इन महिलाओं ने चोरी करना कबूल नहीं किया है. उल्टा वो इन्हें पकड़ने वाले महिला पुरुषों को ही धमकाने लगी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने इनकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान किसी ने पूरे मामले की सूचना थाने में दे दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. पुलिस के सामने भी इन महिलाओं ने चोरी की बात नहीं कबूली.
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस: राजस्थान में एमएसएमई ग्रोथ में हो रही बढ़ोतरी, लोगों को मिल रहा रोजगार
महिलाएं दावा करती रही कि पर्स तो इन्हें रास्ते में पड़ा हुआ मिला था. जिसके बाद कोई चारा न देख कर पुलिस इन्हें पकड़ कर थाने में ले आई. हालांकि जिनका पर्स इन्होंने चुराने की कोशिश की थी, उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. उनका कहना था कि चूंकि उनका पर्स मिल चुका है, इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने का कोई तुक नहीं है. मजबूरन पुलिस को इन्हें CrPC की धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में ही हवालात में रखना पड़ा.
कोटपूतली में बैंकों के आसपास जेब तराशी और ATM कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह अरसे से सक्रिय हैं. अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. बहुत से मामलों में वारदात होने के बावजूद लोग रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराते हैं.