कालवाड़ (जयपुर). जिले के करधनी थाना पुलिस ने दो सिलेंडर चोरों को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही चोरों के कब्जे से 7 घरेलू गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया की चोरी डकैती जैसे मामलों में लगाम लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जयपुर एडीसीपी राम सिंह शेखावत के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा के सुपर विजन में टीम गठित की गई.
गठित टीम ने क्षेत्र में होने वाली चोरियों पर संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया. वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों का हुलिया पहचान की गई. इसके साथ ही टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार दिन में चोरी करने वाले चोरों को दबोच लिया और थाने लाया गया.
यह भी पढ़ें: तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार
इस दौरान करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा ने चोरों से कड़ी पूछताछ की. चोर छोटुलाल माली अलीगढ़ थाना जिला टोंक और चम्पालाल कुशवाहा निवासी रातिखेड़ा थाना कचनार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. जिसे नांगल पुलिया थाना करधनी से गिरफ्तार किया गया. चोरों के कब्जे से 7 गैस सिलैंडर और एक हीरो होंडा की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. फिलहाल इस मामले में पूछताछ कर चोरों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.