जयपुर. शहर में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने चोरी का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास कुमार शर्मा और विजय नायक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़े: कोटा: मां के निधन पर बेटी ने किया अंतिम संस्कार...कलयुगी बेटे बहन के भरोसे छोड़ गए थे मां को
वहीं एक बालक को निरुद्ध किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी मेघचंद मीणा और जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए तकनीकी सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राह चलते व्यक्तियों से बाइक पर सवार होकर मोबाइल छीन कर उसका उपयोग मोबाइल धारक के खाते से राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर करने में करते है और बाद में चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों में बेच देते हैं.
जयपुर में एक व्यक्ति ने दिया ईमानदारी का परिचय
जयपुर. मानसरोवर थड़ी मार्केट निवासी रमाकांत ने बैंक एटीएम में मिले रुपए पुलिस को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. रमाकांत मानसून इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक से पैसे निकालने गए थे जहां अन्य व्यक्ति एटीएम से रूपए निकाल कर ले जाना भूल गया. रुपयों पर रमाकांत की नजर पड़ी तो उसने तुरंत रुपए अपने कब्जे में लेकर पुलिस को फोन करके सूचना दी.
यह भी पढ़े: Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522
जिसके बाद शिप्रापथ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची शातिर वाहन चोर गिरफ्तार-जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी विजय कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है.
सट्टा खेलते एक आरोपी गिरफ्तार-राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने के मामले में आरोपी नंदलाल यादव को गिरफ्तार किया है. विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.