झोटवाड़ा (जयपुर). झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में चोरी के मामले में दो नकबजन को गिरफ्तार किया है. उनसे चोरी का माल भी बरामद किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, डकैती और चेन स्नैचिंग मामलों में वांछित आरोपियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
जयपुर पश्चिम एडीसीपी राम सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम में हेड कांस्टेबल बलराम राजेंद्र विश्नोई ने नकबजनों पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के पास सीसीटीवी फुटेज के आधार वह मुखबिर की सूचना पर पूछताछ कर आरोपी रोहित सिंह और मोनू सिंह को गिरफतार किया.
यह भी पढ़ें: मोर का शिकार करते हुए 2 बदमाश गिरफ्तार, 1 मृत मोर बरामद
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया, 10 मई को परिवादी नीरज बाहैती ने मामला दर्जकर बताया, 8 मई को फैक्ट्री एरिया में झोटवाड़ा में लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल में मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री के कार्यालय से कंप्यूटर, लैपटॉप और सीपीओ सहित कई सामान चुरा ले गए. गठित टीम ने आरोपियों में रोहित सिंह निवासी सरदार शहर जिला चूरू हाल निवासी किराएदार दादी का फाटक, मोनू सिंह निवासी नारायण विस्तार हाल निवासी दादी का फाटक को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पूछताछ कर न्यायालय में पेश करेंगे.