चाकसू (जयपुर). चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के बाद पिंजरों में रखा जा रहा है. पकड़े गए दो बंदरों की मौत के बाद बवाल हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पालिका परिसर में पिंजरों में कैद 15 से अधिक बंदर तेज धूप और भूख-प्यास में तड़प रहे थे. लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. इनमें दो बंदरो की भूख-प्यास से मौत हो गई.
पढ़ें: 6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश
भाजपा के पार्षद विनोद राजोरिया, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामधन सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर चाकसू नगरपालिका को आड़े हाथों लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बन्दरों के साथ यह घोर क्रूरता है. भाजपा ने पालिका प्रशासन ईओ और चेयरमैन की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
भाजपा के लोगों का आरोप है कि मामले में पोल खुलने के डर से पालिका का ठेकेदार आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर पिंजरे में कैद सभी बंदरों को गाड़ी में डालकर इलाज कराने के बहाने से लेकर फरार हो गया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता चाकसू थाने पर इसकी शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत आई और बन्दरों को दयनीय हालत में दूसरी जगह ले जाने की शिकायत पर गाड़ी का पीछा किया. नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी ईओ व चेयरमैन ने मामले में फोन तक रिसीव नहीं किया.