जयपुर. राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गए. दोनों घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना रविवार अलसुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड की बताई जा रही है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है.
भांकरोटा थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि रविवार अलसुबह थार गाड़ी से जयपुर से सोनू शर्मा समेत चार लोग अजमेर की ओर जा रहे थे. होटल शिवम के पास एक फॉर्च्यूनर कार आई और तेज रफ्तार से ओवरटेक करने लगी. इस दौरान थार में बैठे सोनू ने उनको समझाया तो बदमाशों ने उसे धमकी दी. दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद कमलेश शर्मा और वेद प्रकाश नाम के युवक फॉर्च्यूनर से बाहर निकले. इसी बीच वेद प्रकाश ने फायरिंग कर दी.
इसे भी पढ़ें - Mother Killed Son in Jaipur: बेटा शराब पीकर करता था प्रताड़ित, आजिज मां ने किरायेदारों संग मिलकर करा दी हत्या
फायरिंग में दयाराम और धर्मेंद्र को गोली लग गई. इसके बाद दोनों घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले और कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. साथ ही राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करा कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
इधर, पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही फायरिंग की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि आपसी लेनदेन का मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले लोग आपस में परिचित थे. फिलहाल भांकरोटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.