ETV Bharat / state

रामेश्वर डूडी से मिले सरपंचों के दो अलग-अलग गुट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- सीएम के सामने रखेंगे बात - राजस्थान स्टेट एग्रो

प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजस्थान स्टेट एग्रो के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी से सरपंचों के दो अलग-अलग गुटों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान डूडी ने सबसे पहले दोनों गुटों को एक होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि वो उक्त समस्या से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (sarpanches met Rameshwar Dudi) को अवगत कराएंगे.

sarpanches met Rameshwar Dudi
sarpanches met Rameshwar Dudi
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरपंच बीते 20 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर पंचायतों में तालाबंदी करके बैठे हैं. साथ ही राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंपों का बहिष्कार कर रहे हैं. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक राज्य सरकार और सरपंचों के बीच वार्ता पटरी पर नहीं बैठी है. ऐसे में अब सरपंचों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान स्टेट एग्रो के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का रुख किया. रविवार रात को एक गुट और सोमवार को दूसरा गुट जब समान मांगों को लेकर रामेश्वर डूडी के पास पहुंचा तो डूडी ने साफ कहा कि जब तक सरपंच एकजुट होकर अपनी मांगे सरकार के सामने नहीं रखेंगे तब तक लगता नहीं है कि उनकी मांगों पर सुनवाई होगी.

वहीं, डूडी के कहने का असर भी सरपंचों पर दिखाई दिया और सोमवार शाम होते-होते दोनों सरपंच संघ एकजुट हो गए. अब सरकार के सामने अपनी मांगे ये दोनों गुट मिलकर रखेंगे. दोनों गुटों की आपसी चर्चा के बाद सरपंचों ने 30 सदस्य कमेटी बनाई है और अब ये लड़ाई सरपंच संयुक्त होकर लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें - सचिन के अकेले के दम पर नहीं...गहलोत, पायलट और मेरी मेहनत से बनी कांग्रेस सरकार : रामेश्वर डूडी

मीडिया से बात करते हुए रामेश्वर डूडी ने कहा कि पूरे राजस्थान में पंचायतों की सबसे बड़ी दिक्कत और समस्या यह है कि ग्राम पंचायतों का पैसा काम करने के बावजूद उन्हें नहीं मिल रहा है. जिससे पंचायतें लेबर और मटेरियल का पैसा भुगतान नहीं कर पा रही है. डूडी ने सरपंचों को भरोसा दिलाया कि वो इस मामले में मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से बात करेंगे और सरपंचों की जायज मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.

जयपुर. राजस्थान में सरपंच बीते 20 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर पंचायतों में तालाबंदी करके बैठे हैं. साथ ही राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंपों का बहिष्कार कर रहे हैं. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक राज्य सरकार और सरपंचों के बीच वार्ता पटरी पर नहीं बैठी है. ऐसे में अब सरपंचों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान स्टेट एग्रो के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का रुख किया. रविवार रात को एक गुट और सोमवार को दूसरा गुट जब समान मांगों को लेकर रामेश्वर डूडी के पास पहुंचा तो डूडी ने साफ कहा कि जब तक सरपंच एकजुट होकर अपनी मांगे सरकार के सामने नहीं रखेंगे तब तक लगता नहीं है कि उनकी मांगों पर सुनवाई होगी.

वहीं, डूडी के कहने का असर भी सरपंचों पर दिखाई दिया और सोमवार शाम होते-होते दोनों सरपंच संघ एकजुट हो गए. अब सरकार के सामने अपनी मांगे ये दोनों गुट मिलकर रखेंगे. दोनों गुटों की आपसी चर्चा के बाद सरपंचों ने 30 सदस्य कमेटी बनाई है और अब ये लड़ाई सरपंच संयुक्त होकर लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें - सचिन के अकेले के दम पर नहीं...गहलोत, पायलट और मेरी मेहनत से बनी कांग्रेस सरकार : रामेश्वर डूडी

मीडिया से बात करते हुए रामेश्वर डूडी ने कहा कि पूरे राजस्थान में पंचायतों की सबसे बड़ी दिक्कत और समस्या यह है कि ग्राम पंचायतों का पैसा काम करने के बावजूद उन्हें नहीं मिल रहा है. जिससे पंचायतें लेबर और मटेरियल का पैसा भुगतान नहीं कर पा रही है. डूडी ने सरपंचों को भरोसा दिलाया कि वो इस मामले में मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से बात करेंगे और सरपंचों की जायज मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.