कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई की है. कालवाड़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ दो घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले में नाबालिग का अपहरण कर डरा-धमकाकर 10 हजार रुपए छीना गया था, जिसमें तीन लोग शामिल थे.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया, चोरी, नकबजनी और चैन स्नैचिंग जैसे मामलों में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. पश्चिम एडीसीपी राम सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में टीम गठित की गई. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया, गुरुवार को परिजनों ने थाने में नाबालिग अपहरण का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: बाइक चोर को बेरहमी से पिटाई कर वीडियो वायरल करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार
इस पर टीम गठित कर गश्त के दौरान बदमाशों की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी के दौरान बदमाशों में दीपक पांडे (40) जाति ब्राह्मण, रोहित जाट (20) निवासी हाथोज को मात्र दो घंटे में कार्रवाई करते हुए सुशांत सिटी के पास से धर दबोचा. वहीं एक बदमाश मौका देखकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस तीसरे बदमाश की तलाश कर रही है.