कानोता (जयपुर). दो दिन पहले प्रेप क्लास में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर अश्लील हरकत करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार (Tuition Teacher arrested in Jaipur) कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कानोता थाना क्षेत्र में 7 मार्च को 6 वर्षीय बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने आए टीचर ने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की थी. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के अनुसार, गत 7 मार्च को आरोपी शाम करीब 5 बजे बच्ची को घर पर ट्यूशन पढ़ा रहा था. उस दौरान टीचर ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और घर से चला गया.
पढ़ें: युवती से रेप का प्रयास, राजीनामे का दबाव बनाया तो पीड़िता ने की आत्महत्या...आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जब बच्ची रोने लगी तो घर पर उसकी मां ने उससे पूछताछ की. बच्ची ने टीचर की गंदी हरकतों के संबंध में मां को बताया. मामले को लेकर परिजनों ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए टीम गठित की. टीम ने आरोपी टीचर को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया.