चाकसू (जयपुर). चाकसू के नेशनल हाईवे 12 बाइपास पर तेज रफ्तार के चलते आए दिन लगातार हादसे सामने आ रहे है. ऐसे में वहीं बुधवार को भी दादनपुरा गांव के समीप जयपुर से टोंक की तरफ जा रहा परचून के सामान से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर हाईवे के बीच पलट गया. हालांकि इस हादसे के मुख्य वजह ट्रक का टायर फटने से हुआ है. वहीं इसमें ट्रक चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित बताए गए हैं.
बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना में किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि की सूचना नही है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक में भरा परचूनी का सारा सामान सड़क के बीच बिखर गया.
यह भी पढ़ें: Exclusive : किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा
वहीं जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची टोल एम्बुलेंस पेट्रोलियम गाड़ी के कार्मिकों और स्थानिय थाना पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से दुर्घनाग्रस्त वाहन को साइड करवाकर यातायात सुचारू किया. वहीं इसके साथ ही मजदूरों की सहायता से सड़क पर बिखरा फरचूनी का इक्कठा कराया. फिलहाल, इस घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.