चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के भगवती नर्सरी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी एक ट्रक पलट गई. हादसे के बाद हाईवे पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बिखर गए. गनीमत रही कि ट्रक चालक सुरक्षित बच गया.
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक खाली सिलेंडर रिफिल के लिए लेकर जा रहा था. तभी अचानक से ट्रक का टायर फट गया और हादसा हो गया. वहीं मामले की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को साइड में करा कर यातायात दुरुस्त करवाया.
यह भी पढ़ें. रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव, सामने आ रही मौत की ये बड़ी वजह
वहीं राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. एक दुकान में हाईटेंशन बिजली का करंट दौड़ पड़ा. करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही 4 लोग झुलस गए. जिनमें 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं.
जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के सेवा पूरा कचरा प्लांट के पास ये हादसा हुआ. मामले की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-चीत्कार मच गई.