कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली में पनियाला थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक बार फिर हाईवे पर चलते ट्रक में आग लग गई. हादसा इतना भयंकर था कि चंद मिनटों में ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. लेकिन राहत की बात ये रही कि ड्राइवर और खलासी ने समय रहते ट्रक को सड़क किनारे लगा कर नीचे कूद गए. जिससे दोनों सुरक्षित है.
बता दें कि आग में ट्रक का पूरा केबिन जलकर खाक हो गया. साथ ही ड्राइवर और खलासी के नीचे कूदते ही इसमे आग भड़क उठी. थोड़ी देर के लिए हाईवे से गुजरने वाली सारी गाड़ियां भी ठहर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कोटपूतली से दमकल की गाड़ी को बुलाया लेकिन दमकल की एक गाड़ी से आग बुझती न देख बहरोड़ से दमकल की दुसरी गाड़ी को बुलाया गया. वहीं दोनों गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ेंः राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
पुलिस के मुताबिक ये ट्रक नसीराबाद का था. ये रोहतक में सीमेंट खाली करके आ रहा था और खाली ही जयपुर की तरफ जा रहा था. पिछले डेढ़ महीने में हाईवे ट्रक में आग की ये दुसरी घटना है. साथ ही दिसंबर में भी यहां एक चलते ट्रक में आग लग गई थी. वहीं उस घटना में दमकल की जर्जर हालत भी सबके सामने आ गई थी.