जयपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार 12 अप्रैल को जयपुर में MNIT के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. समारोह में सत्र 2021-22 के बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एम प्लानिंग, एमबीए, एमएससी और पीएचडी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है.आयोजन में 37 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा, जिनमें से 19 छात्राएं हैं.
ये भी पढ़ेंः Blitzschlag 2023 : MNIT में सिंगर शान ने बिखेरा जलवा, प्रस्तुतियों पर झूम उठे जयपुरवासी
143 शोधार्थी को मिलेगी PHD की उपाधिः मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का सोलवां दीक्षांत समारोह बुधवार को होगा. जिसमें वर्ष 2021-22 के लिए कुल 673 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, 54 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री, 412 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री और 24 मास्टर ऑफ प्लानिंग डिग्री प्रदान की जाएंगी. 94 छात्र भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में एमएससी डिग्री प्राप्त करेंगे. दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए 52 एमबीए की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. दीक्षांत समारोह में 143 शोधार्थी PHD की उपाधि प्राप्त करेंगे. संस्थान कुल 1452 डिग्री प्रदान करेगा. जिनमें से 727 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री और 143 डॉक्टरेट डिग्री हैं. संस्थान में अब तक आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली डॉक्टरेट डिग्री की सबसे बड़ी संख्या है. इनमें 381 डिग्रियां छात्राओं को प्रदान की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः एमएनआईटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: ऑस्ट्रेलिया, यूएसए जैसे देशों के स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एक्सपर्ट्स भी जुड़े
सबसे बड़ा प्लेसमेंट 82 लाख रुपए सालाना पर हुआः एमएनआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी ने बताया कि MNIT के सोलवें दीक्षांत समारोह के साथ ही ट्रिपल आईटी कोटा का दूसरा दीक्षांत समारोह भी होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहेंगे. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा की ओर से 154 छात्रों को स्नातक उपाधि दी जाएगी. जबकि दो छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्रिपल आईटी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के दौरान 17.64 लाख प्रतिवर्ष औसत वेतन प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20% है. इनमें से एक छात्र का चयन तो 82 लाख प्रति वर्ष के सर्वाधिक वेतन पर हुआ है. जबकि एमएनआईटी में छात्र का हाईएस्ट पैकेज 64 लाख का रहा है. एमएनआईटी के शैक्षणिक वर्ष 2021-22 स्नातक के 8 और स्नातकोत्तर के 29 छात्रों को शैक्षणिक कार्यक्रमों में पहले स्थान पर आने पर स्वर्ण पदक दिया जाएगा.