कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ कस्बे में शुक्रवार की शाम पुलवामा हमले में शहीद हुए, 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जहां पर बड़ी तादाद में ग्राम वासियों ने रैली निकालकर, पाकिस्तान मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.
इस दौरान सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मानदाता सिंह ने चेताया कि पाकिस्तान ने अगर दोबारा ऐसी गलती की तो घर में घुस कर मारेंगे. उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीरों के परिवारों के साथ संवेदना है.
साथ ही कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि मैं नमन करता हूं उन वीर सपूतों को जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी और उन माताओं को जिन्होंने ऐसे सपूत पैदा किए. इससे पहले कालवाड़ बस स्टैंड तिराहे से कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ें: बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाला प्रेमी युगल गिरफ्तार
बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीरों को जयपुर के अलावा भी राज्य के अलग-अलग जिलों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए, देश में शान्ति और समृद्धि की कामना की.