ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर चलाई गई टीआरसी ट्रेन, एक दिसबंर से दौड़ेगी मालगाड़ी - delhi mumbai dedicated freight corridor

दिल्ली-मुंबई के बीच बन रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के नवनिर्मित ट्रैक पर रविवार को टीआरसी ट्रेन चलाकर लाइन की जांच की गई. एक दिसंबर से रेवाड़ी से मदार वाया फुलेरा तक के इस ट्रैक पर मालगाडियां दौड़ने लगेंगी.

dedicated freight corridor line, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:49 PM IST

रैनवाल/जयपुर. डीएफसी के असिंसटेंट मैनेजर वीके गुप्ता ने बताया कि रिकार्डिग कर (टीआरसी) द्वारा रेवाड़ी से मदार तक ट्रैक का परीक्षण किया जा रहा है. ट्रेन में लगी मशीन से लाइन की क्वालिटी और कैपेसिटी की जांच की जा रही है. यह लाइन का अंतिम चरण का काम है. एक दिसंबर से रेवाड़ी से मदार वाया फुलेरा तक के इस ट्रैक पर मालगाडियां दौड़ने लगेंगी.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर चलाई गई टीआरसी ट्रेन.

DFC (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में देश भर में 82000 करोड़ की लागत से करीब 34 हजार किलोमीटर के दो फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. जिसमें दिल्ली-मुंबई तक बनने वाला फ्रेट कॉरिडोर का कार्य वर्ष 2012 में शुरू हुआ था. भूमि अधिगृहण और मुआवजा के निस्तारण में काफी समय इसमें लग गया जिसके बाद तेज गति से काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पायलट सही है...बड़े निर्णय कैबिनेट में होने चाहिए, लेकिन सरकार में बंटवारे की लड़ाई शुरू हो चुकी है : किरोड़ी लाल मीणा

पूरी कॉरिडोर पर दिल्ली से मुंबई के बीच तेज गति से डबल-डेकर गाडियां चलेगी. दिल्ली से मुंबई के बीच की कॉरिडोर में कहीं भी रेलवे फाटक नहीं होगा. इसके लिए अंडरपास या ओवरब्रिज बनेंगे. मालगाडियां केवल निश्चित स्थानों पर ही रूकेंगी. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

रैनवाल/जयपुर. डीएफसी के असिंसटेंट मैनेजर वीके गुप्ता ने बताया कि रिकार्डिग कर (टीआरसी) द्वारा रेवाड़ी से मदार तक ट्रैक का परीक्षण किया जा रहा है. ट्रेन में लगी मशीन से लाइन की क्वालिटी और कैपेसिटी की जांच की जा रही है. यह लाइन का अंतिम चरण का काम है. एक दिसंबर से रेवाड़ी से मदार वाया फुलेरा तक के इस ट्रैक पर मालगाडियां दौड़ने लगेंगी.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर चलाई गई टीआरसी ट्रेन.

DFC (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में देश भर में 82000 करोड़ की लागत से करीब 34 हजार किलोमीटर के दो फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. जिसमें दिल्ली-मुंबई तक बनने वाला फ्रेट कॉरिडोर का कार्य वर्ष 2012 में शुरू हुआ था. भूमि अधिगृहण और मुआवजा के निस्तारण में काफी समय इसमें लग गया जिसके बाद तेज गति से काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पायलट सही है...बड़े निर्णय कैबिनेट में होने चाहिए, लेकिन सरकार में बंटवारे की लड़ाई शुरू हो चुकी है : किरोड़ी लाल मीणा

पूरी कॉरिडोर पर दिल्ली से मुंबई के बीच तेज गति से डबल-डेकर गाडियां चलेगी. दिल्ली से मुंबई के बीच की कॉरिडोर में कहीं भी रेलवे फाटक नहीं होगा. इसके लिए अंडरपास या ओवरब्रिज बनेंगे. मालगाडियां केवल निश्चित स्थानों पर ही रूकेंगी. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

Intro:दिल्ली से मंुबई के बीच बन रहा बहुप्रत्याक्षित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के नवनिर्मित ट्रेक पर रविवार को टीआरसी ट्रेन चलाकर लाईन की जांच की गई। एक दिसबंर से ट्रेक पर मालगाडियां चलने लगेगी। डीएफसी के असिंसटेंट मैनेजर वीके गुप्ता ने बताया कि ट्ेक रिकार्डिग कार (टीआरसी) द्वारा रेवाड़ी से मदार तक ट्रेक का परीक्षण किया जा रहा है। Body:ट्रेन में लगी मशीने से लाईन की क्वालिटी व कैपेसिटी की जांच की जा रही है। यह लाईन का अंतिम चरण का काम है। एक दिसंबर से रेवाड़ी से मदार वाया फुलेरा तक के इस ट्रेक पर मालगाडियां दौडने लगेगी। डीएफसी से मिली जानकारी के अनुसार देश में वर्तमान में 82000 करोड़ की लागत से करीब 34हजार किलोमीटर के दो फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। जिसमें दिल्ली से मंुबई तक बनने वाला फ्रेट कॉरिडोर का कार्य वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। भूमि अधिगृहण व मुआवजा के निस्तारण में काफी समय लग गया। जिसके बाद तेज गति से काम हो रहा है।Conclusion:पूरी कॉरिडोर पर दिल्ली से मुंबई के बीच तेज गति से डबल डेकर गाडियां चलेगी। दिल्ली से मंुबई के बीच की कॉरिडोर में कहीं भी रेलवे फाटक नहीं होगा। इसके लिए अंडरपास या ओवरब्रिज बनेंगे। मालगाडियां केवल निश्चित स्थानों पर ही रूकेगी। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जारहा है।

रिपोर्ट—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह रेनवाल(जयपुर) की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.