ETV Bharat / state

जयपुर: राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त, वेट और चालान सिस्टम को जांचा - Rajadhok Toll Plaza Jaipur

परिवहन आयुक्त रवि जैन मंगलवार शाम को राजाधोक टोल प्लाजा पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान टोल प्लाजा पर लगे व्हील वैट सिस्टम, वेट स्क्रीन सर्वर सिस्टम समेत व्हीकल फास्ट मूवमेंट का भी अवलोकन किया.

Transport Commissioner Ravi Jain, परिवहन आयुक्त रवि जैन
राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:28 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बस्सी उपखंड क्षेत्र में आगरा रोड पर स्थित राजाधोक टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम परिवहन आयुक्त रवि जैन पहुंचे और राजाधोक टोल प्लाजा औचक निरीक्षण किया. टोल प्लाजा पर लगे व्हील वेट सिस्टम, वेट स्क्रीन सर्वर सिस्टम, ओवरलोड वाहनों का ओवरलोड के आधार पर चालान सिस्टम, परिवहन पेनल्टी सिस्टम, टोल प्लाजा पर हो रहे वेट सिस्टम, आर.एफ.आई सिस्टम, फास्टैग सिस्टम, व्हिकल फास्ट मूवमेंट का अवलोकन किया.

राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि इसमें और भी नए फीचर्स जोड़ना चाहते है, जैसे नम्बर प्लेट रीडर सिस्टम के साथ पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए, जैसे वाहन का कितना टैक्स बकाया है, फिटनेस, पॉल्यूशन, परमिट कहां का है, सभी प्रकार कि जानकारी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी. जिससे ये पता चल जाएगा, मौजूद वाहन में क्या अनियमितता है.

पढ़ें- हरीश चौधरी का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार, कहा- इस तरह की भाषा किसान पृष्ठभूमि की व्यक्ति का नहीं हो सकता

इसके साथ ही उन्होनें बताया कि, जो वेट सिस्टम है. वो बिल्कुल सही है. लेकिन, किसी को लगता है, वेट सिस्टम में कुछ खामी नजर आ रही है, तो टोल प्लाजा के कांटे पर वजन तौल सकते है.

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बस्सी उपखंड क्षेत्र में आगरा रोड पर स्थित राजाधोक टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम परिवहन आयुक्त रवि जैन पहुंचे और राजाधोक टोल प्लाजा औचक निरीक्षण किया. टोल प्लाजा पर लगे व्हील वेट सिस्टम, वेट स्क्रीन सर्वर सिस्टम, ओवरलोड वाहनों का ओवरलोड के आधार पर चालान सिस्टम, परिवहन पेनल्टी सिस्टम, टोल प्लाजा पर हो रहे वेट सिस्टम, आर.एफ.आई सिस्टम, फास्टैग सिस्टम, व्हिकल फास्ट मूवमेंट का अवलोकन किया.

राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि इसमें और भी नए फीचर्स जोड़ना चाहते है, जैसे नम्बर प्लेट रीडर सिस्टम के साथ पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए, जैसे वाहन का कितना टैक्स बकाया है, फिटनेस, पॉल्यूशन, परमिट कहां का है, सभी प्रकार कि जानकारी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी. जिससे ये पता चल जाएगा, मौजूद वाहन में क्या अनियमितता है.

पढ़ें- हरीश चौधरी का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार, कहा- इस तरह की भाषा किसान पृष्ठभूमि की व्यक्ति का नहीं हो सकता

इसके साथ ही उन्होनें बताया कि, जो वेट सिस्टम है. वो बिल्कुल सही है. लेकिन, किसी को लगता है, वेट सिस्टम में कुछ खामी नजर आ रही है, तो टोल प्लाजा के कांटे पर वजन तौल सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.