ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा, लगी आग और चालक जला जिंदा - Jaipur road accident

आज मंगलवार सुबह ट्रेलर अचानक सड़क से नीचे गिर गया. उससे हुए घर्षण से ट्रेलर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेलर चालक निकल नहीं सका और जिंदा ही जल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 10:10 AM IST

Updated : May 16, 2023, 10:54 AM IST

अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बोडियो की ढाणी के पास आज मंगलवार सुबह करीबन साढ़े पांच बजे पुलिया से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. इसके बाद ट्रेलर में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की ट्रेलर चालक निकल नहीं पाय और जिंदा ही जल गया.

सूचना पर शिवदासपुरा थाना प्रभारी ओमप्रकाश मातवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दमकल को सूचना देकर वहां बुलवाया. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर चालक वरूण लोहे के रॉड से भरा ट्रेलर लेकर आगरा रॉड कानोता से अजमेर की ओर जा रहा था. शिवदासपुरा थाना इलाके के बोडियो की ढाणी के पास पहुंचने पर अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई. इससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और ट्रेलर पुलिया के नीचे अंडर पास में नीचे आ गिरा. इस दौरान रगड़ लगने की वजह से ट्रेलर ने आग पकड़ ली. हादसे के दौरान ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया. आग की लपटों ने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रेलर धूं धूं कर जल उठा. केबिन में फंसा ट्रेलर चालक वरूण आग में जिंदा जल गया.

हालांकि आग की उठती लौ देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. भीषण आग को देखते हुए हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. शिवदासपुरा थाना प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सफलता पायी. परंतु तब तक ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने ट्रेलर चालक के परिजनों व ट्रेलर मालिक को इस हादसे की सूचना दे दी है.

पढ़ें गहलोत सरकार को सद्बुद्धि के लिए झारखंड महादेव मंदिर में महाआरती, इस वजह से नाराज हैं जयपुरवासी

अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बोडियो की ढाणी के पास आज मंगलवार सुबह करीबन साढ़े पांच बजे पुलिया से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. इसके बाद ट्रेलर में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की ट्रेलर चालक निकल नहीं पाय और जिंदा ही जल गया.

सूचना पर शिवदासपुरा थाना प्रभारी ओमप्रकाश मातवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दमकल को सूचना देकर वहां बुलवाया. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर चालक वरूण लोहे के रॉड से भरा ट्रेलर लेकर आगरा रॉड कानोता से अजमेर की ओर जा रहा था. शिवदासपुरा थाना इलाके के बोडियो की ढाणी के पास पहुंचने पर अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई. इससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और ट्रेलर पुलिया के नीचे अंडर पास में नीचे आ गिरा. इस दौरान रगड़ लगने की वजह से ट्रेलर ने आग पकड़ ली. हादसे के दौरान ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया. आग की लपटों ने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रेलर धूं धूं कर जल उठा. केबिन में फंसा ट्रेलर चालक वरूण आग में जिंदा जल गया.

हालांकि आग की उठती लौ देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. भीषण आग को देखते हुए हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. शिवदासपुरा थाना प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सफलता पायी. परंतु तब तक ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने ट्रेलर चालक के परिजनों व ट्रेलर मालिक को इस हादसे की सूचना दे दी है.

पढ़ें गहलोत सरकार को सद्बुद्धि के लिए झारखंड महादेव मंदिर में महाआरती, इस वजह से नाराज हैं जयपुरवासी

Last Updated : May 16, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.