जयपुर. हाईवे पर लगातार बढ़ते हादसों की रोकथाम के लिए अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस एक नई पहल करने जा रही है. जिसके तहत हाईवे पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर चालान थमाया जाएगा. फिलहाल इसे अभी राजधानी में प्रायोगिक तौर पर लागू किया जा रहा है और प्रयोग के सफल रहने पर पूरे प्रदेश के नेशनल और स्टेट हाईवे पर इसे लागू किया जाएगा.
यह पूरा सिस्टम एआई बेस्ड रहेगा जिसमें हाईवे पर स्पीड मापने वाले कैमरे लगाए जाएंगे. हाईवे पर चलने वाला कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते कैमरे में कैद होगा, तो अगले टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा उसे चालान थमाया जाएगा.
इस पूरे सिस्टम को लागू करने के लिए हाईवे पर कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे. जिसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एचआईके विजन नामक कंपनी से टाईअप किया है. इस कंपनी से टाईअप करने के बाद राजधानी में 200 फीट बाईपास से लेकर बगरू टोल प्लाजा तक कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे. इसके बाद हाईवे पर लेन सिस्टम का उल्लंघन करने और हाईवे को घेर कर चलने वाले हैवी व्हीकल सहित तमाम वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सॉफ्टवेयर और कैमरे के माध्यम से ओवर स्पीड, लेन वायलेशन, सीट बेल्ट आदि सभी नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.