ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी - ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

प्रदेश भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. जयपुर के आमेर इलाके के स्कूलों में जाकर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों को यातायात के नियमों का पालना करने के लिए जागरूक किया.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:37 PM IST

जयपुर. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस दौरान रोजाना विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को यातायात नियमों का पालना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आमेर के एक प्राइवेट स्कूल में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई, कि हमें ट्रैफिक नियमों का पालना करना चाहिए. बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए. वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और ट्रैफिक सिग्नल का भी खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए.

बता दें कि बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स को भी समझाया गया कि यातायात नियमों का पालना करना बहुत जरूरी है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, ट्रैफिक कांस्टेबल विश्राम सिंह, महावीर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें. इसके साथ ही कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों की संख्या में मौतें होती हैं. इसलिए, लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इसके लिए लोगों को यातायात नियमों का पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट आवश्य लगाएं. लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालना नहीं करने से क्या नुकसान होता है और पालना करने के क्या फायदे होते हैं.

यातायात नियमों का पालना से ही जीवन की सुरक्षा है. इसके साथ ही ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों के पेरेंट्स को भी जागरूक किया जा रहा है। समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों की पालना की करें।

जयपुर. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस दौरान रोजाना विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को यातायात नियमों का पालना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आमेर के एक प्राइवेट स्कूल में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई, कि हमें ट्रैफिक नियमों का पालना करना चाहिए. बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए. वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और ट्रैफिक सिग्नल का भी खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए.

बता दें कि बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स को भी समझाया गया कि यातायात नियमों का पालना करना बहुत जरूरी है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, ट्रैफिक कांस्टेबल विश्राम सिंह, महावीर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें. इसके साथ ही कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों की संख्या में मौतें होती हैं. इसलिए, लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इसके लिए लोगों को यातायात नियमों का पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट आवश्य लगाएं. लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालना नहीं करने से क्या नुकसान होता है और पालना करने के क्या फायदे होते हैं.

यातायात नियमों का पालना से ही जीवन की सुरक्षा है. इसके साथ ही ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों के पेरेंट्स को भी जागरूक किया जा रहा है। समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों की पालना की करें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.