जयपुर. जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी. दरअसल, धुरी-जाखल-हिसार रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है. ऐसे में कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे प्रशासन की ओर से धुरी-जाखल-हिसार रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है. इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक का कार्य किया जाएगा. ट्रेफिक ब्लॉक से 7 अप्रैल को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनें प्रभावित होंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 54636 लुधियाना- हिसार रेलसेवा धुरी-हिसार स्टेशनों के बीच 7 अप्रैल को आंशिक रद्द रहेगी, और गाड़ी संख्या 54635 हिसार-लुधियाना रेलसेवा हिसार धुरी स्टेशनों के मध्य 7 अप्रैल को आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनल जम्मूतवी एक्सप्रेस 6 अप्रैल को हिसार स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी और गाड़ी संख्या 54633 सिरसा-लुधियाना सवारी गाड़ी 7 अप्रैल को हिसार स्टेशन पर 60 मिनट रेगुलेट रहेगी.
रेलवे प्रशासन की ओर से सोनपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे भी कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगे. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रेल सेवा 13 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-पनियावा- मुज़फ़्फ़रपुर होकर संचालित होगी और गाड़ी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 15 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-पनियावा-गोरखपुर होकर संचालित होगी.