जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर रामनिवास बाग स्थित में आज भारत जोड़ो कंसर्ट आयोजित किया जाएगा. इस कंसर्ट में बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान परफॉर्म करेंगी. कार्यक्रम में काफी संख्या में वीवीआईपी/वीआईपी व आमजन शामिल होंगे, जिसे देखते हुए जयपुर यातायात पुलिस ने यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए यातायात और पार्किंग की व्यवस्था का चार्ट तैयार किया (Traffic arrangement for Bharat Jodo concert) है.
राहुल गांधी की पीसी के बाद भारत जोड़ो कंसर्ट- शुक्रवार के दिन एक ही बार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 किलोमीटर का तय कार्यक्रम का सफर पूरा करेगी. इसके बाद जयपुर आगरा हाईवे पर गिरिराज धरण मंदिर पर यात्रा क पड़ाव होगा. उसके बाद राहुल गांधी जयपुर के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम बड़े नेताओं के साथ रवाना होंगे जहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शाम 4:00 में मीडिया से मुखातिब होकर यात्रा के जुड़े 100 दिन के अपने अनुभव साझा करेंगे और 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर भी बात करेंगे.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने होंगे. इसके बाद वे राजनीतिक मुलाकातों को पूरा करके शाम को अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कंसर्ट में शामिल होंगे. इस सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी. अल्बर्ट हॉल के इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया कमेटी की चेयरपर्सन जयराम रमेश ने जानकारी दी थी और बातों बातों में उन्होंने अल्बर्ट हॉल के मौजूदा वक्त में नाम से जुड़े मांगों को लेकर भी सवाल खड़े किए थे.
ट्रैफिक चार्ट- एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि समारोह में आने वाले वीवीआईपी/वीआईपी के वाहनों की पार्किंग अल्बर्ट हॉल के बगल में एनसीसी की तरफ निर्धारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्री और विधायकों के वाहनों की पार्किंग म्यूजियम रोड, अल्बर्ट हॉल के बगल में पार्किंग स्थल, मसाला चौक की तरफ, खाली प्लाट बरडिया कॉलोनी में करवाई जाएगी. मिडियाकर्मी और व्यवस्थापक कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग महाराजा कॉलेज ग्राउण्ड में निर्धारित पार्किंग स्थल में की जाएगी.
पढ़ें: अल्बर्ट हॉल के नाम पर उखड़े जयराम रमेश, गहलोत से की नाम बदलने की मांग
समारोह में आने वाले आम नागरिकों के वाहनों की पार्किग रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग, रविन्द्र रंगमंच पार्किग एवं रविन्द्र रंगमंच के सामने रोड पर की जाएगी. इसके साथ ही रामनिवास बाग चौराहा के पास रामनिवास बाग के अन्दर खाली जगह, भूमिगत पार्किंग गेट से रामनिवास बाग चौराहा गेट तक रामनिवास बाग के अन्दर खाली जगह और जेएलएन मार्ग के दोनों तरफ की सर्विस लेन में पार्किंग की जाएगी.
समारोह के दौरान डायवर्जन: जेएलएन मार्ग से आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा व धर्मसिंह सर्किल की तरफ निकाला जायेगा. केवल समारोह में आने वाले वाहनों को ही त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा होकर रामनिवास बाग के पिछले द्वार से प्रवेश दिया जायेगा. न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से आकर रामनिवास बाग में जाने वाले सामान्य यातायात को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उक्त मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को समानान्तर मार्गो से डायवर्ट कर निकाला जायेगा. सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र रंगमंच की ओर आने वाले सामान्य यातायात को नहीं आने दिया जायेगा. केवल समारोह में आने वाले वाहन ही आ सकेंगे तथा अपने वाहन रवीन्द्र रंगमंच की पार्किंग में पार्क करेंगे.
एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग के अन्दर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. एमजीडी गेट से रामनिवास बाग के अन्दर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. एमआईरोड पर चलने वाली सीटी बसों को आवश्यकतानुसार गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से सरदार पटेल मार्ग पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा. यादगार से एसएमएस अस्पताल तक, अरोग्य पथ, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पीछले गेट तक यादगार से मिनर्वा सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. कार्यक्रम के दौरान एमडी रोड एवं आरोग्य पथ को आवश्यकतानुसार वन-वे किया जाएगा.
पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, राहुल गांधी राजस्थान को देंगे ये बड़ा तोहफा
सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से आगरा रोड़ की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसें नारायण सिंह तिराहा से रामबाग, गांधी नगर मोड़, टोंक फाटक पुलिया, गोपालपुरा चौराहा, ओटीएस चौराहा, केवी 03 तिराहा, अपेक्स सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया, सीबीआई फाटक, खो नागोरियन रोड, गोनेर तिराहा होकर आगरा रोड पर जा सकेगी. आगरा रोड से सिन्धी कैम्प आने वाली रोडवेज बसें आगरा रोड से गोनेर तिराहा, खो नागोरियन रोड, सीबीआई फाटक, जगतपुरा पुलिया, हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, केबी तिराहा, ओटीएस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, टोंक फाटक पुलिया, गांधी नगर मोड़, रामबाग, नारायण सिंह तिराहा होकर सिन्धी कैम्प जा सकेंगी. सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से दिल्ली रोड़ की तरफ जाने वाली रोडवेज की बस नारायण सिंह तिराहा से रामबाग, गांधी नगर मोड़, गांधी सर्किल, रॉयल्टी तिराहा झालाना बाईपास, रोटरी सर्किल, टीपी नगर चौराहा, गलता गेट होकर दिल्ली रोड़ जा सकेगी.