- सचिन पायलट कैंप की याचिका पर आज सुबह 10.30 बजे राजस्थान HC का फ़ैसला
राजस्थान हाईकोर्ट आज सचिन पायलट खेमे की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता फैसला सुनाएंगे. हाईकोर्ट ये तय कर सकता है कि स्पीकर द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस वैध हैं या नहीं. इन नोटिसों को रद्द किया जाए या नहीं.
- हैदराबाद एनकाउंटर केस की आज SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वी एस सिरपुरकर की अध्यक्षता वाले जांच आयोग ने जांच के लिए और समय मांगा है. इसके लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई है. कोर्ट आज इस अर्जी पर सुनवाई करेगा.
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज स्वच्छ भारत अभियान मिशन की समीक्षा करेंगे
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज 'स्वच्छ भारत अभियान मिशन' की समीक्षा करेंगे. मंत्री हरदीप सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत अभियान मिशन की समीक्षा करेंगे.
- बाबरी विध्वंस केस में आज लाल कृष्ण आडवाणी की होगी पेशी
बाबरी विध्वंस मामले में 24 जुलाई को लाल कृष्ण आडवाणी की पेशी है. आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे. इस दौरान बाबरी विध्वंस को लेकर उनका बयान भी दर्ज होगा.
- निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद पर कोर्ट आज कर सकता है सुनवाई
निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद के खिलाफ चल रही जांच दिल्ली पुलिस से एनआईए को ट्रांसफर करने की मांग पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट.
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रात से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रात से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉक डाउन की वजह से इस दौरान आने वाले बकरीद और रक्षाबंधन का त्यौहार घरों में ही मनाया जाएगा.
- भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती आज दोपहर 1 बजे ईटीवी भारत पर रहेंगी Live
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती आज दोपहर 1 बजे ईटीवी भारत के साथ जुडेंगी. राम मंदिर और राजनीतिक चर्चा के अलावा और भी कई मुद्दों पर बातचीत होगी. आज दोपहर 1 बजे ईटीवी भारत के एमपी स्टूडियो से लाइव चर्चा होगी.
- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज अपना 83वां जन्मदिन मनाएंगे
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का जन्म आज ही के दिन 24 जुलाई 1937 में हुआ था. मनोज कुमार इस साल अपना 83वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था. उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है.
- प्रणव पांड्या मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या की ओर से नाबालिग से दुष्कर्म मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. दुष्कर्म मामले में पुलिस को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है. बता दें कि निर्भया केस में पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने प्रणव पांड्या के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई और किसी दूसरे राज्य की पुलिस से करवाने की मांग की है.