- फोन टैपिंप मामले में आरोपी संजय जैन को आज कोर्ट में पेश करेगी एसओजी
विधायक खरीद-फरोख्त और फोन टैपिंप मामले में आरोपी संजय जैन की रिमांड अवधि बुधवार से पूरी हो जाएगी. आज एसओजी आरोपी संजय जैन को लोअर कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले आरोपी को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड में भेजा था.
- बुधवार को भी होटल में ही रहेंगे कांग्रेस के विधायक
बुधवार को भी होटल में ही रहेंगे कांग्रेस के विधायक. मुख्यमंत्री गहलोत के अगले कदम पर होगी नजर. मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भी यह फैसला किया गया है कि अभी आगामी 24 जुलाई को होने वाली कोर्ट में सुनवाई तक विधायक होटल फेयरमाउंट में चल रही बाड़ेबंदी में रुकेंगे.
- राजा मानसिंह हत्याकांड के दोषियों को मथुरा कोर्ट आज सुनाएगी सजा
भरतपुर के बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में 35 साल बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा न्यायालय ने 11 पुलिसकर्मियों को दोषी माना है. न्यायालय में आज सभी आरोपियों की सजा पर बहस होगी. कोर्ट आरोपियों को आज सजा सुना सकती है.
- राजगढ़ SHO आत्महत्या मामला : CBI आज कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से कर सकती है पूछताछ
चूरू के राजगढ़ में चर्चित एसएचओ विष्णुदत्त आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम आज कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से इस मामले में पूछताछ कर सकती है. मंगलवार को सीएम के ओएसडी और पीएएसओ से टीम ने पूछताछ की थी.
- राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
- भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारियों की आज अहम बैठक
भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी आज से बैठक कर दोहरे संघर्ष परिदृश्यों से उभरने वाली गंभीर आशंकाओं के अलावा, चुनौतियों से जूझ रही भारतीय वायुसेना, लड़ाकू विमान स्क्वाड्रनों की कमी, विशेष बल की तैनाती, मानवरहित हवाई वाहनों की आवश्यकता और सक्षम करने के लिए एयरलिफ्ट की क्षमता बढ़ाने और एक थिएटर कमांड संरचना की ओर बढ़ने पर चर्चा करेगी.
- भुवनेश्वर में कोरोना वैक्सीन COVAXIN का आज से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के भुवनेश्वर में मरीजों पर परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है. पहले चरण में 30 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए देश में कुल 12 लैब को अनुमति दी गई हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज INDIA IDEAS SUMMIT को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 'इंडिया आइडियाज समिट' में मुख्य भाषण देंगे. मोदी का संबोधन भारतीय समय के मुताबिक रात 8.50 बजे के करीब होगा. इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद द्वारा की जा रही है.
- दिल्ली हिंसा मामले में छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली HC
दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद जामिया युनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत सफूरा जरगर को गत 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.
- सिंगर अरमान मलिक आज अपना 25वां बर्थडे मनाएंगे
सिंगर अरमान मलिक आज अपना 25 जन्मदिन मना रहे हैं. अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को महाराष्ट्र में हुआ. अरमान कम समय में अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं.