- राजस्थान में सियासी संकट बरकरार, कांग्रेस विधायक आज भी रहेंगे होटल में बंद
प्रदेश में सकंट की स्थिति से निबटने के लिए कांग्रेस हर प्रयास कर रही है. इसके लिए विधायकों को पांच सितारा होटल में ठहराया गया है. आज भी विधायक उसी होटल में रहेंगे.
- स्पीकर के नोटिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं सचिन पायलट
स्पीकर सीपी जोशी की ओर से सचिन पायलट कैंप के 19 विधायकों दिए गए नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक कोर्ट का रुख कर सकते हैं. वहीं पायलट कैंप की रणनीति पर भी रहेगी नजर.
- 'जल शक्ति मिशन' क्रियान्वयन को लेकर बैठक
मुख्यसचिव की अध्यक्षता में आज 'केंद्रीय जल शक्ति मिशन' के क्रियान्वयन को लेकर अहम बैठक होगी. यह बैठक गुरुवार की दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
- दो दिन के लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री, सेना ने शुरू की तैयारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते की 17 और 18 जुलाई को लेह और लद्दाख का दौरा करेंगे. इससे पहले आज रक्षा मंत्री के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रक्षा मंत्री बॉर्डर इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे.
- बिहार में आज से 31 जुलाई तक लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. देश में जारी अनलॉक की प्रक्रिया के बीच बिहार में 16 जुलाई से 30 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है.
- लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्रालय की समीक्षा
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. गृह मंत्रालय आज देश में लागू लॉकडाउन को लेकर समीक्षा करेगा. इस समीक्षा बैठक में तय किया जाएगा लॉकडाउन की लेकर आगे की रणनीति क्या होगी.
- इंडोनेशियाई तबलीगी जमाती की कोर्ट में पेशी
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल इंडोनेशियाई नागरिक को दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज पेश किया जा सकता है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान जमान में शामिल होने को लेकर होगी पेशी.
- मध्यप्रदेश: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दौरा
आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. गुरुवार शाम 4 बजे 'हाटपिपल्या विधानसभा' की जनता से 'वीडियो कांफ्रेंसिंग' के माध्यम से करेंगे जनसंवाद करेंगे.
- उत्तराखंड: आज मनाया जाएगा 'हरेला पर्व'
16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाएगा. उत्तराखण्ड राज्य में यह पर्व वर्ष में तीन मनाया जाता है. इस त्यौरार पर स्थानीय लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करते हैं. इस साल देहरादून के डीएम ने एक घंटे में तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.