ETV Bharat / state

जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,354 वाहन जब्त

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:34 AM IST

जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुरुवार को 7 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 18,354 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे अब तक कुल 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, जयपुर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 74,731 कार्रवाई की गई है और 97.93 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.

लॉकडाउन में कार्रवाई, Jaipur News
जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी

जयपुर. राजधानी में पुलिस-प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुरुवार को 7 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और अब तक कुल 18,354 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे अब तक कुल 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

वहीं, जयपुर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 74,731 कार्रवाई की गई है और 97.93 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 16,668 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 33.33 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 76 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 58 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं, दुकानदारों द्वारा फेस मास्क नहीं लगाए व्यक्तियों को विक्रय करने के कुल 1522 मामलों में कार्रवाई की गई और 7.61 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत

जयपुर के 55 थाना इलाकों के करीब 325 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के गली मोहल्लों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से एक भी निगरानी रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरे से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड द क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना-जाना पूर्णतया निषेध है.

जयपुर. राजधानी में पुलिस-प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुरुवार को 7 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और अब तक कुल 18,354 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे अब तक कुल 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

वहीं, जयपुर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 74,731 कार्रवाई की गई है और 97.93 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 16,668 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 33.33 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 76 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 58 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं, दुकानदारों द्वारा फेस मास्क नहीं लगाए व्यक्तियों को विक्रय करने के कुल 1522 मामलों में कार्रवाई की गई और 7.61 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत

जयपुर के 55 थाना इलाकों के करीब 325 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के गली मोहल्लों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से एक भी निगरानी रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरे से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड द क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना-जाना पूर्णतया निषेध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.