ETV Bharat / state

राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार - पुलिस की स्पेशल टीम

शहर में आए दिन मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल और वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:16 AM IST

जयपुर. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी देवी लाल गुर्जर, समीर और रोहित को गिरफ्तार किया है. इस दौरान डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक शहर में बढ़ रही मोबाइल लूट और मोबाइल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी सदर नवाब खान के निर्देशन में सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने संदिग्ध लोगों के साथ ही वांछित अपराधियों पर निगरानी रखते हुए सूचनाएं एकत्रित की.

बता दें कि मुखबिर की सूचना और तकनीक की सहायता से पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. ये आरोपी शातिर मोबाइल स्नैचर हैं, जो पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई भवानी सिंह, किरणजीत कौर, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, गंगाराम, सतवीर, सुरेश कुमार, रोहिताश, सतवीर, राजेश की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

8 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इन दिनों कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. बता दें कि पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के अनुसार नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी प्रताप सिंह पंजाबी बाबा को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आरोपी से गांजा रखने और बेचने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार पुछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ढोल बाजी गैंग के सदस्य गिरफ्तार, सोने के आभूषण बरामद

जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने ढोल बाजी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने टोक और बगरू इलाके में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी महबूब अली और इरशाद अली को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद की गई है.

बता दें कि ये दोनों आरोपी जयपुर के बाहरी बस स्टैंडो से ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपने कार में बैठाकर सोने का आभूषण और पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देता थे. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बस स्टैंड पर कार लेकर खड़े हो जाते थें और दोनों में से एक व्यक्ति बैग लेकर स्टैंड पर खड़ा रहता था. जो कि वारदात करने के लिए टारगेट ढूंढता था. वहीं टारगेट मिल जाने पर उससे बातचीत कर उसका गंतव्य स्थान जानकर अपने दूसरे साथी को फोन करके बुला लेता था.

पढ़ें: जेके लोन अस्पताल में खोज का विषय बना 3 महीने का बच्चा...खून का रंग सफेद, कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी हाई

बताया जाता है कि दूसरा आरोपी आते ही उस जगह की आवाज लगाकर सवारी के रूप में बैठाकर रास्ते में धोखे से सोने के जेवर उतारकर फरार हो जाते थे. उसके बाद दोनों आरोपी बस स्टैंड जयपुर पर तीन चार बार राहगीरों को सवारी के रूप में बैठा कर उनकी जेब से पैसे से निकाल चुके हैं. अजमेर रोड बगरू के पास में एक व्यक्ति और महिला को बैठाकर औरत के कान के टॉप्स की जोड़ी, मंगलसूत्र और मादलिया खुलवा कर लूट की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी देवी लाल गुर्जर, समीर और रोहित को गिरफ्तार किया है. इस दौरान डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक शहर में बढ़ रही मोबाइल लूट और मोबाइल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी सदर नवाब खान के निर्देशन में सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने संदिग्ध लोगों के साथ ही वांछित अपराधियों पर निगरानी रखते हुए सूचनाएं एकत्रित की.

बता दें कि मुखबिर की सूचना और तकनीक की सहायता से पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. ये आरोपी शातिर मोबाइल स्नैचर हैं, जो पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई भवानी सिंह, किरणजीत कौर, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, गंगाराम, सतवीर, सुरेश कुमार, रोहिताश, सतवीर, राजेश की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

8 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इन दिनों कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. बता दें कि पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के अनुसार नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी प्रताप सिंह पंजाबी बाबा को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आरोपी से गांजा रखने और बेचने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार पुछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ढोल बाजी गैंग के सदस्य गिरफ्तार, सोने के आभूषण बरामद

जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने ढोल बाजी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने टोक और बगरू इलाके में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी महबूब अली और इरशाद अली को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद की गई है.

बता दें कि ये दोनों आरोपी जयपुर के बाहरी बस स्टैंडो से ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपने कार में बैठाकर सोने का आभूषण और पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देता थे. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बस स्टैंड पर कार लेकर खड़े हो जाते थें और दोनों में से एक व्यक्ति बैग लेकर स्टैंड पर खड़ा रहता था. जो कि वारदात करने के लिए टारगेट ढूंढता था. वहीं टारगेट मिल जाने पर उससे बातचीत कर उसका गंतव्य स्थान जानकर अपने दूसरे साथी को फोन करके बुला लेता था.

पढ़ें: जेके लोन अस्पताल में खोज का विषय बना 3 महीने का बच्चा...खून का रंग सफेद, कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी हाई

बताया जाता है कि दूसरा आरोपी आते ही उस जगह की आवाज लगाकर सवारी के रूप में बैठाकर रास्ते में धोखे से सोने के जेवर उतारकर फरार हो जाते थे. उसके बाद दोनों आरोपी बस स्टैंड जयपुर पर तीन चार बार राहगीरों को सवारी के रूप में बैठा कर उनकी जेब से पैसे से निकाल चुके हैं. अजमेर रोड बगरू के पास में एक व्यक्ति और महिला को बैठाकर औरत के कान के टॉप्स की जोड़ी, मंगलसूत्र और मादलिया खुलवा कर लूट की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.