ETV Bharat / state

हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान थीम पर शुरू हुआ आरयू में योगा शिविर, डिप्रेशन और तनाव मुक्त करने के ध्यान और योग का किया अभ्यास - Rajasthan hindi news

जयपुर में हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान थीम पर राजस्थान विश्वविद्यालय में योगा शिविर शुरू हुआ है. शिविर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग विश्वविद्यालय परिसर में एकत्र होकर योग किया.

Yoga camp in Rajasthan university
Yoga camp in Rajasthan university
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:45 PM IST

जयपुर. 'हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान' की थीम पर प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन हो रहा है. ये आयोजन केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से मिले निर्देशों के आधार पर करवाया जा रहा है. शिविर में यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में जयपुरवासी भी शामिल हुए. योगाभ्यास में डिप्रेशन और तनाव मुक्त करने से जुड़े ध्यान भी कराए गए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में शुक्रवार सुबह तीन दिवसीय निशुल्क योग महोत्सव का आगाज हुआ. सुबह 6:00 बजे से बड़ी संख्या में जयपुराइट्स यहां जुटने शुरू हुए. उनके साथ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्रों ने भी रुचि दिखाई. सुबह 6:30 बजे से शुरू हुए योगाभ्यास में ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियों के लिए आसन, प्राणायाम और मुद्राओं के अभ्यास कराए गए. इसके साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिप्रेशन, तनाव प्रबन्धन, एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए हार्टफुलनेस के प्राणाहुति आधारित ध्यान का अभ्यास करवाया गया. मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से केन्द्रित योगाभ्यास में छोटे बच्चों ने ब्राइटर माइंड्स की तकनीकों का प्रदर्शन किया. आयोजकों के अनुसार इस तकनीक से बच्चों का मानसिक विकास हो सकेगा. इस दौरान बच्चों की एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए उपयुक्त विजडम ब्रिज तकनीक की जानकारी भी दी गई.

पढ़ें. International sculptor camp in Udaipur: देसी-विदेशी मूर्ति कलाकारों का मेला, अल्कोहल इंक से बना रहे आर्ट

आपको बता दें कि वर्तमान दौर में बढ़ते तनाव और दबाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत योग शिविर का आयोजन कराया जा रहा है. प्रदेश में जयपुर के अलावा इसी तरह के योग शिविर जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, सीकर, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सागवाड़ा और अलवर जैसे शहरों में भी किया जाएगा. ये आयोजन 15 अगस्त तक चलेंगे। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग भाग लेंगे.

जयपुर. 'हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान' की थीम पर प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन हो रहा है. ये आयोजन केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से मिले निर्देशों के आधार पर करवाया जा रहा है. शिविर में यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में जयपुरवासी भी शामिल हुए. योगाभ्यास में डिप्रेशन और तनाव मुक्त करने से जुड़े ध्यान भी कराए गए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में शुक्रवार सुबह तीन दिवसीय निशुल्क योग महोत्सव का आगाज हुआ. सुबह 6:00 बजे से बड़ी संख्या में जयपुराइट्स यहां जुटने शुरू हुए. उनके साथ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्रों ने भी रुचि दिखाई. सुबह 6:30 बजे से शुरू हुए योगाभ्यास में ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियों के लिए आसन, प्राणायाम और मुद्राओं के अभ्यास कराए गए. इसके साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिप्रेशन, तनाव प्रबन्धन, एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए हार्टफुलनेस के प्राणाहुति आधारित ध्यान का अभ्यास करवाया गया. मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से केन्द्रित योगाभ्यास में छोटे बच्चों ने ब्राइटर माइंड्स की तकनीकों का प्रदर्शन किया. आयोजकों के अनुसार इस तकनीक से बच्चों का मानसिक विकास हो सकेगा. इस दौरान बच्चों की एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए उपयुक्त विजडम ब्रिज तकनीक की जानकारी भी दी गई.

पढ़ें. International sculptor camp in Udaipur: देसी-विदेशी मूर्ति कलाकारों का मेला, अल्कोहल इंक से बना रहे आर्ट

आपको बता दें कि वर्तमान दौर में बढ़ते तनाव और दबाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत योग शिविर का आयोजन कराया जा रहा है. प्रदेश में जयपुर के अलावा इसी तरह के योग शिविर जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, सीकर, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सागवाड़ा और अलवर जैसे शहरों में भी किया जाएगा. ये आयोजन 15 अगस्त तक चलेंगे। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.