चाकसू (जयपुर). गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक युवती को कॉल करके हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है. बदमाश ने फोन पर युवती को धमकाते हुए मर्डर के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी मिलने की बात कही है. इस पर पीड़िता ने शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मामले की जांच कर रहे कांस्टेबल सुरेश सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.
कांस्टेबल सुरेश सिंह ने बताया कि श्याम नगर निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया है कि वह एक पीजी में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. रिपोर्ट में बताया है कि 9 सितंबर की रात करीब 10.39 बजे उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए मर्डर करने की धमकी दी. साथ ही यह भी कहा कि मर्डर के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी गई है. इस पर पीड़िता ने कॉल कट कर दिया. इसके बाद आरोपी ने दो बार और कॉल किया, लेकिन पीड़िता ने फोन नहीं उठाया.
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए दो मैसेज किए. इसमें कॉल अटेंड करने और पुलिक को बताने पर पीजी से उठाने की धमकी दी गई. इस पर पीड़िता ने परिजनों को फोन करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. परिजन देर रात ही पीड़िता को पीजी से अपने घर ले गए. साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर मोबाइल नंबल के आधार पर शिकायत दी. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. हेड कांस्टेबल ने कहा कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर को ट्रैस किया जा रहा है.