ETV Bharat / state

खिड़की तोड़ बैंक में घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरों के तार भी तोड़े, कैश नहीं लगा हाथ, थाने में मुकदमा दर्ज - अज्ञात चोर की तलाश

राजधानी जयपुर के मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. बैंक मैनेजर की ओर से इस संबंध में मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

खिड़की तोड़ बैंक में घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरों के तार भी तोड़े, कैश नहीं लगा हाथ, थाने में मुकदमा दर्ज
Thief attempted burglary in bank , broke wire of CCTV camera, case filed
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:33 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. खिड़की तोड़कर बैंक के भीतर घुसे चोर ने बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे के तार भी तोड़ दिए. हालांकि, उसके हाथ नकदी या अन्य सामान नहीं लग पाया है. इस घटना को लेकर मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

मुहाना थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव के अनुसार, मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर अवधेश बिहारी ने बैंक शाखा में सेंधमारी और चोरी के प्रयास को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को देर रात बदमाश ने खिड़की तोड़ दी और बैंक परिसर में दाखिल हुआ. इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए इसके तार भी तोड़ दिए. हालांकि, इस घटना में बदमाश के हाथ कैश या कोई सामान नहीं लगा है. थानाधिकारी का कहना है कि इस मामले को लेकर मौका मुआयना किया गया है. मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: बैंक में असली की जगह नकली गोल्ड रख उठा लिया लाखों का लोन, थाने में मामला दर्ज

दो दिन अवकाश के बाद तीसरे दिन चला पताः एसबीआई के ब्रांच मैनेजर के अनुसार, बैंक में शनिवार और रविवार को अवकाश था. सोमवार को जब स्टाफ बैंक पहुंचा, तो इस घटना के बारे में पता चला. स्टाफ के लोगों को खिड़की टूटी मिली और रिकॉर्ड रूम की कुंदी भी टूटी पड़ी थी. बैंक स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो सामने आया कि एक चोर बैंक में घुसते दिख रहा है. इसके बाद उसने तार काटकर सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए. घटना को लेकर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी की मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. खिड़की तोड़कर बैंक के भीतर घुसे चोर ने बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे के तार भी तोड़ दिए. हालांकि, उसके हाथ नकदी या अन्य सामान नहीं लग पाया है. इस घटना को लेकर मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

मुहाना थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव के अनुसार, मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर अवधेश बिहारी ने बैंक शाखा में सेंधमारी और चोरी के प्रयास को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को देर रात बदमाश ने खिड़की तोड़ दी और बैंक परिसर में दाखिल हुआ. इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए इसके तार भी तोड़ दिए. हालांकि, इस घटना में बदमाश के हाथ कैश या कोई सामान नहीं लगा है. थानाधिकारी का कहना है कि इस मामले को लेकर मौका मुआयना किया गया है. मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: बैंक में असली की जगह नकली गोल्ड रख उठा लिया लाखों का लोन, थाने में मामला दर्ज

दो दिन अवकाश के बाद तीसरे दिन चला पताः एसबीआई के ब्रांच मैनेजर के अनुसार, बैंक में शनिवार और रविवार को अवकाश था. सोमवार को जब स्टाफ बैंक पहुंचा, तो इस घटना के बारे में पता चला. स्टाफ के लोगों को खिड़की टूटी मिली और रिकॉर्ड रूम की कुंदी भी टूटी पड़ी थी. बैंक स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो सामने आया कि एक चोर बैंक में घुसते दिख रहा है. इसके बाद उसने तार काटकर सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए. घटना को लेकर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.