ETV Bharat / state

शादी समारोह में चोरी, ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग पार, दुल्हन के पिता ने दी रिपोर्ट - Rajasthan Hindi News

जयपुर में शादी समारोह के दौरान चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी से भरे बैग (Theft in Marriage) पर हाथ साफ कर दिया. दुल्हन के पिता ने मामला दर्ज करवाया है.

Theft in Marriage
Theft in Marriage
author img

By

Published : May 6, 2023, 2:19 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में शादी समारोह में ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान चोर गिरोह ने दुल्हन के पिता का बैग पार कर लिया. मालवीय नगर निवासी पीड़ित दिनेश गर्ग ने शुक्रवार को करणी विहार थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गिरिराज के मुताबिक मालवीय नगर निवासी पीड़ित दिनेश चंद्र गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 3 मई को उसकी बेटी की शादी थी. करणी विहार इलाके के मैरिज गार्डन में ही कार्यक्रम हो रहा था. गार्डन के ही एक रूम में सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी का बैग रखा था. रात 11:50 बजे तक वो बैग वहीं रखा था, लेकिन रात करीब 12:40 बजे देखा तो बैग गायब था.

पढे़ं. Theft in Marriage Party: मेहमान बनकर शादी समारोह में घुसे चोर, लाखों का सामान समेटकर रफूचक्कर...CCTV में वारदात कैद

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : परिवादी के अनुसार, बैग में सोने-चांदी के जेवर और नकदी के साथ ही मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी रखे थे. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही आसपास के इलाके में भी लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. चोरों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. बता दें कि शादी समारोह में घुसकर चोरी करने वाली गैंग काफी सक्रिय हो रही है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में शादी समारोह में ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान चोर गिरोह ने दुल्हन के पिता का बैग पार कर लिया. मालवीय नगर निवासी पीड़ित दिनेश गर्ग ने शुक्रवार को करणी विहार थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गिरिराज के मुताबिक मालवीय नगर निवासी पीड़ित दिनेश चंद्र गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 3 मई को उसकी बेटी की शादी थी. करणी विहार इलाके के मैरिज गार्डन में ही कार्यक्रम हो रहा था. गार्डन के ही एक रूम में सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी का बैग रखा था. रात 11:50 बजे तक वो बैग वहीं रखा था, लेकिन रात करीब 12:40 बजे देखा तो बैग गायब था.

पढे़ं. Theft in Marriage Party: मेहमान बनकर शादी समारोह में घुसे चोर, लाखों का सामान समेटकर रफूचक्कर...CCTV में वारदात कैद

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : परिवादी के अनुसार, बैग में सोने-चांदी के जेवर और नकदी के साथ ही मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी रखे थे. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही आसपास के इलाके में भी लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. चोरों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. बता दें कि शादी समारोह में घुसकर चोरी करने वाली गैंग काफी सक्रिय हो रही है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.