जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में शादी समारोह में ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान चोर गिरोह ने दुल्हन के पिता का बैग पार कर लिया. मालवीय नगर निवासी पीड़ित दिनेश गर्ग ने शुक्रवार को करणी विहार थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गिरिराज के मुताबिक मालवीय नगर निवासी पीड़ित दिनेश चंद्र गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 3 मई को उसकी बेटी की शादी थी. करणी विहार इलाके के मैरिज गार्डन में ही कार्यक्रम हो रहा था. गार्डन के ही एक रूम में सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी का बैग रखा था. रात 11:50 बजे तक वो बैग वहीं रखा था, लेकिन रात करीब 12:40 बजे देखा तो बैग गायब था.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : परिवादी के अनुसार, बैग में सोने-चांदी के जेवर और नकदी के साथ ही मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी रखे थे. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही आसपास के इलाके में भी लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. चोरों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. बता दें कि शादी समारोह में घुसकर चोरी करने वाली गैंग काफी सक्रिय हो रही है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.