जयपुर. प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस में राहुल गांधी के पोस्टर हर जगह नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय के मीटिंग रूम में भी राहुल गांधी के पोस्टर लगाने का काम शुरू हुआ, लेकिन पोस्टर लगाने वाले ने मोदी के नाम की टी-शर्ट पहन रखी थी.
दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सैम पित्रोदा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. इससे पहले पोस्टर लगाने के लिए जिन मजदूरों को प्रदेश कांग्रेस की ओर से काम पर लगाया गया था. उनमें से एक मजदूर ऐसा भी था, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की टी-शर्ट पहनी हुई थी. वहीं, खास बात यह है कि नरेंद्र मोदी की टी-शर्ट पहन कर और राहुल गांधी का पोस्टर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगा रहा था. जब प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उस मजदूर को वहां से हटा दिया.