ETV Bharat / state
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी - राजस्थान
राजस्थान में मानसून की दस्तक के बाद से ही सीकर, चूरू, कोटा सहित कई इलाके बारिश से तरबतर हो चुके हैं. वहीं राजधानी जयपुर में मानसून की बारिश के दूसरे दिन भी लगातार उमस बनी रही. जिससे तापमान में भी उछाल आया और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
By
Published : Jul 9, 2019, 9:58 AM IST
जयपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बारिश ने सीकर, चूरू, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ को तरबतर कर दिया है. पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के बाद कई नदी नालों में पानी आ गया. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 9 जुलाई तक प्रदेश के 1-2 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी जिसमें अजमेर,अलवर,बारां और भरतपुर सहित कई जिले शामिल है. वहीं बात की जाए सीकर जिले की तो सीकर जिले में विजय 24 घंटे में 89 मिलीमीटर तो वहीं चित्तौड़गढ़ में 74 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है.साथ ही नागौर के परबतसर और हरसौर इलाके में मूसलाधार बारिश भी सोमवार को देखने को मिली. वहीं राजधानी जयपुर में मानसून की बारिश के दूसरे दिन लगातार उमस बनी रही, जिससे आमजन को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.
दौसा जिले के बांधो में पानी की आवक शुरू
दौसा में बीते 24 घंटे की बारिश से कई इलाकों में दो 2 इंच बारिश देखने को मिली हुई बारिश से सूखे बड़े अट्ठारह बांधों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है जिसके बाद गेटोलाव बांध में 9 इंच पानी की आवक हुई है.
प्रदेश के मुख्य शहरों में बारिश (मि. मि.)
- सीकर 89
- चित्तौड़गढ़ 74
- गंगरार 50
- हाड़ौती 30
- कोटा 41.3
जयपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बारिश ने सीकर, चूरू, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ को तरबतर कर दिया है. पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के बाद कई नदी नालों में पानी आ गया. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 9 जुलाई तक प्रदेश के 1-2 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी जिसमें अजमेर,अलवर,बारां और भरतपुर सहित कई जिले शामिल है. वहीं बात की जाए सीकर जिले की तो सीकर जिले में विजय 24 घंटे में 89 मिलीमीटर तो वहीं चित्तौड़गढ़ में 74 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है.साथ ही नागौर के परबतसर और हरसौर इलाके में मूसलाधार बारिश भी सोमवार को देखने को मिली. वहीं राजधानी जयपुर में मानसून की बारिश के दूसरे दिन लगातार उमस बनी रही, जिससे आमजन को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.
दौसा जिले के बांधो में पानी की आवक शुरू
दौसा में बीते 24 घंटे की बारिश से कई इलाकों में दो 2 इंच बारिश देखने को मिली हुई बारिश से सूखे बड़े अट्ठारह बांधों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है जिसके बाद गेटोलाव बांध में 9 इंच पानी की आवक हुई है.
प्रदेश के मुख्य शहरों में बारिश (मि. मि.)
- सीकर 89
- चित्तौड़गढ़ 74
- गंगरार 50
- हाड़ौती 30
- कोटा 41.3
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से ही सीकर चूरू कोटा सहित कई इलाके बारिश से तरबतर हो चुके हैं,,,,,, वहीं राजधानी जयपुर में मानसून की बारिश के दूसरे दिन भी लगातार उमस बनी रही,,,,,,, जिससे तापमान में भी उछाल आई ,,,,,,,और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा,,,,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान में मानसून की दस्तक के बाद बारिश ने सीकर चूरू कोटा झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ को तर कर दिया है,,,,,, पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के बाद कई नदी नालों में पानी आ गया ,,,,,,,तो वही प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 9 जुलाई तक प्रदेश के 1-2 जिलों में भारी बारिश हो सकती है,,,,, उनमें अजमेर अलवर बारां भरतपुर सहित कई जिले शामिल है,,,,,, वही बात की जाए सीकर जिले की तो सीकर जिले में विजय 24 घंटे में 89 मिलीमीटर तो वही चित्तौड़गढ़ में 74 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है,,,,,, साथी नागौर जिले के परबतसर व हरसौर इलाके में मूसलाधार बारिश भी सोमवार को देखने को मिली,,,,,, वहीं राजधानी जयपुर में मानसून की बारिश के दूसरे दिन लगातार उमस बनी रही,,,,,, जिससे आमजन को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है,,,,,,
दौसा जिले के बांधो में पानी की आवक शुरू
दौसा में बीते 24 घंटे की बारिश से कई इलाकों में दो 2 इंच बारिश देखने को मिली हुई बारिश से सूखे बड़े अट्ठारह बांधों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है जिसके बाद गेटोलाव बांध में 9 इंच पानी की आवक हुई है,,,,
प्रदेश के मुख्य शहरों में बारिश (मि. मि.)
सीकर 89
चित्तौड़गढ़ 74
गंगरार 50
हाड़ौती 30
कोटा 41.3
Conclusion: