जयपुर. देशभर में लॉकडाउन के चलते हवाई और रेल यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया था. 2 महीने तक हवाई यात्रा व ट्रेनों पर रोक लगी रही, इसके बाद अनलॉक के साथ ही स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी गई थी. वहीं 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो गया है. इस समय जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 7 से शाम को 7 बजे तक विमानों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर बंद पड़े नॉटम का कार्य भी फिर से प्रारंभ हो गया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रातभर चलने वाले नॉटम का कार्य बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर शुरू किया गया है. ऐसे में रात की उड़ानें बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ें: जयपुर: शपथ दिलवाने के साथ कलेक्टर नेहरा ने की जयपुरवासियों से अपील, 'दिवाली पर न करें आतिशबाजी'
इसके साथ ही नॉटम के अंतर्गत टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले 4 बार जयपुर एयरपोर्ट पर नॉटम लगाकर रनवे पर समांतर टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जा चुका है. जिसका अब रेलवे के समांतर जगतपुरा के अंतिम छोर तक विस्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रिश्वत को हक से कहें ना और ACB को करें शिकायत: डीजी बीएल सोनी
बंद रहेगी फ्लाइट्स
नॉटम कार्य के दौरान रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एयरपोर्ट पर ना ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ कर सकेगी, ना ही लैंड. बता दें कि 30 जून 2020 तक नॉटम कार्य पूरा होना था, लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते इस कार्य को रोका गया था. अब इसे फिर शुरू किया गया है. रात में 6 घंटे में लगातार नॉटम कार्य किया जाएगा. टैक्सी ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा होने पर हवाई यात्रियों को फायदा मिलेगा.