ETV Bharat / state

चाकसू: वूमेन शक्ति परिवार से आत्मीय सम्मान पाकर नम हुई बुजुर्गों की आँखें - जयपुर न्यूज

जयपुर के चाकसू में वूमेन पावर शक्ति मिशन परिवार की ओर से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको देखकर कई वृद्धजनों की आंखें नम हो गई.

Women Power Mission, शीतलामाता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:24 PM IST

चाकसू (जयपुर). तसल्ली बस इतनी सी है की सुकून है, वरना पूरा परिवार जैसे पीछे छूट गया सा हो. कई बार रात आंखों में यूं ही गुजर जाती है, इसलिए नहीं कि किसी से कोई उम्मीद या तमन्ना है. जीवन की तमाम सुविधाओं के बीच भी मन उचट सा रहता है. दूसरों से नहीं बल्कि अपने खून से धोखा खाया है. उन्होंने जब पराया किया तो उस दर्द को सह पाना बेहद मुश्किल था. अब जब पराए अपने होने लगे हैं, तो लगता है कि पूरी दुनिया ऐसी नहीं है. कुछ लोग अपने होते हैं, चाहे वे अपने नहीं होते. आंखों से छलकता स्नेह उम्मीद है कोई तो अपना है.

वूमेन शक्ति परिवार से आत्मीय पाकर सम्मान बुजुर्गों की आँखें हुई नम

दरअसल, जयपुर के चाकसू में वूमेन पावर शक्ति मिशन परिवार की ओर से शीतला माता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के आत्मीय सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मौजूद वृद्धजनों की कुशलक्षेम जानकर उनका आशीर्वाद लिया और विधायक ने वृद्धाश्रम में सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की.

पढ़ें- जयपुर में किराए के बहाने कार ले भागने वाला युवक गिरफ्तार

कार्यक्रम में वर्तमान समय में घरों में हो रही वृद्धजनों की उपेक्षा को लेकर शक्ति परिवार से जुड़ी महिला कार्यकर्ता की ओर से नाटक का मंचन कर वृद्धजनों का सम्मान करने का संदेश दिया. वहीं मिशन शक्ति परिवार ने वृद्धजनों के उत्साह, प्यार और स्नेह के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर नाच गाना भी किया. इसको देखकर कई वृद्धजनों की आंखें नम हो गई. गौरतलब है कि शीतलामाता श्रीराम वृद्धाश्रम में भामाशाहों उक्त संस्थान की ओर से कई तरह के कार्य करवाकर वृद्धजनों की सुविधाओं में विस्तार किया गया हैं. साथ ही उधोगपति घनश्याम रावत ने कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की. इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, युवा कार्यकर्ता विक्रम सांवरिया, तौसीफ अहमद, पार्षद परमजीत सिंह, मोहन बोहरा, आश्रम के संचालक सहित कई भामाशाह मौजूद रहे.

चाकसू (जयपुर). तसल्ली बस इतनी सी है की सुकून है, वरना पूरा परिवार जैसे पीछे छूट गया सा हो. कई बार रात आंखों में यूं ही गुजर जाती है, इसलिए नहीं कि किसी से कोई उम्मीद या तमन्ना है. जीवन की तमाम सुविधाओं के बीच भी मन उचट सा रहता है. दूसरों से नहीं बल्कि अपने खून से धोखा खाया है. उन्होंने जब पराया किया तो उस दर्द को सह पाना बेहद मुश्किल था. अब जब पराए अपने होने लगे हैं, तो लगता है कि पूरी दुनिया ऐसी नहीं है. कुछ लोग अपने होते हैं, चाहे वे अपने नहीं होते. आंखों से छलकता स्नेह उम्मीद है कोई तो अपना है.

वूमेन शक्ति परिवार से आत्मीय पाकर सम्मान बुजुर्गों की आँखें हुई नम

दरअसल, जयपुर के चाकसू में वूमेन पावर शक्ति मिशन परिवार की ओर से शीतला माता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के आत्मीय सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मौजूद वृद्धजनों की कुशलक्षेम जानकर उनका आशीर्वाद लिया और विधायक ने वृद्धाश्रम में सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की.

पढ़ें- जयपुर में किराए के बहाने कार ले भागने वाला युवक गिरफ्तार

कार्यक्रम में वर्तमान समय में घरों में हो रही वृद्धजनों की उपेक्षा को लेकर शक्ति परिवार से जुड़ी महिला कार्यकर्ता की ओर से नाटक का मंचन कर वृद्धजनों का सम्मान करने का संदेश दिया. वहीं मिशन शक्ति परिवार ने वृद्धजनों के उत्साह, प्यार और स्नेह के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर नाच गाना भी किया. इसको देखकर कई वृद्धजनों की आंखें नम हो गई. गौरतलब है कि शीतलामाता श्रीराम वृद्धाश्रम में भामाशाहों उक्त संस्थान की ओर से कई तरह के कार्य करवाकर वृद्धजनों की सुविधाओं में विस्तार किया गया हैं. साथ ही उधोगपति घनश्याम रावत ने कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की. इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, युवा कार्यकर्ता विक्रम सांवरिया, तौसीफ अहमद, पार्षद परमजीत सिंह, मोहन बोहरा, आश्रम के संचालक सहित कई भामाशाह मौजूद रहे.

Intro:चाकसू (जयपुर). तसल्ली बस इतनी सी है कि सुकून है, वरना पूरा परिवार जैसे पीछे छूट गया या बिछड़ गया है। कई बार रात आंखों में यूं ही गुजर जाती है, इसलिए नहीं कि किसी से कोई उम्मीद या तमन्ना है। जीवन की तमाम सुविधाओं के बीच भी मन उचट सा रहता है। दूसरों से नहीं बल्कि अपने खून से धोखा खाया है, उन्होंने जब पराया किया तो उस दर्द को सह पाना बेहद मुश्किल था। अब जब पराए अपने होने लगे हैं, तो लगता है कि पूरी दुनिया ऐसी नहीं है। कुछ लोग अपने होते हैं, चाहे वे अपने नहीं होते। आंखों से छलकता स्नेह... उम्मीद है कोई तो अपना है...
Body:दरअसल जयपुर जिले के चाकसू में वूमेन पावर शक्ति मिशन परिवार की ओर से शीतलामाता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के आत्मीय सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मौजूद वृद्धजनों की कुशलक्षेम जानकर उनका आशीर्वाद लिया व विधायक ने वृद्धाश्रम में सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की। कार्यक्रम में वर्तमान समय में घरों में हो रही वृद्धजनों की उपेक्षा को लेकर शक्ति परिवार से जुड़ी महिला कार्यकर्ता द्वारा नाटक का मंचन कर वृद्धजनों का सम्मान करने का संदेश दिया। मिशन शक्ति परिवार ने वृद्धजनों के उत्साह प्यार और स्नेह के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर नाच गाना भी किया। जिसको देखकर कही वृद्धजनों की आंखें नम हो गई। Conclusion:गौरतलब है कि शीतलामाता श्रीराम वृद्धाश्रम में भामाशाहों उक्त संस्थान द्वारा कहीं तरह के कार्य करवाकर वृद्धजनों की सुविधाओं में विस्तार किया गया हैं। उधोगपति घनश्याम रावत ने कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, युवा कार्यकर्ता विक्रम सांवरिया, तौसीफ अहमद, पार्षद परमजीत सिंह, मोहन बोहरा, आश्रम के संचालक सहित कई भामाशाह मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.