कालवाड़ (जयपुर). जिले में कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में शहर में काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित अपराधियों पर धरपकड़ के निर्देश दिए थे.
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक लोकपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल गीता सुनील सैनी की टीम गठित की गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस के अथक प्रयास के बाद 5 साल से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी बदमाश और वारंटी शैलेंद्र गर्ग को कालवाड़ रोड के पास सुशांत सिटी से धर दबोचा और बदमाश को गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई.
पुलिस ने बताया कि 5 साल पहले ये इनामी बदमाश जयपुर कमिश्नरेट रामगंज थाना क्षेत्र से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी लोकपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि ये बदमाश 5 साल से फरारी काट रहा था. थाना पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने इसके घर पर निगरानी रखनी शुरू की और बदमाश जैसे ही अपने निवास सुशांत सिटी में पहुंचा तो पुलिस ने इसे धर दबोचा.
पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में 1,124 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 46,679 पर
अब कालवाड़ थाना पुलिस ने भी अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगाई है. थाना अधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ बताया कि उनकी टीम की पहली प्राथमिकता अपराधों पर लगाम लगाने की है.