जयपुर. इस्लामिक साल के पहले महीने की 10 तारीख को मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्योहार इस बार 10 सितंबर को प्रदेश भर में मनाया जाएगा. यह त्योहार इस्लामिक साल के पहले महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. इस बार मोहर्रम का त्योहार 10 सितंबर को प्रदेश भर में मनाया जाएगा.
बता दें कि इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है. मोहर्रम को लेकर राजधानी जयपुर में ताजियों की निर्माण का काम भी जोरों से चल रहा है. कारीगर दिन में 15 घंटे का समय ताजियों को बनाने में लगा रहे हैं. वहीं इस बार गुलजार बाग की एक मस्जिद की ताजी में सामोद का महल नजर आएगा.
यह भी पढ़ें. हड़ताली डॉक्टरों को गिरफ्तार करने के मामले पर आयोग सख्त, सरकार पर लगाया 9 लाख का हर्जाना
हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग मोहल्लों के ताजियों में अलग-अलग डिजाइन भी देखने को मिलेगी. इस बार भी जयपुर में 87 ताजियों का जुलूस अलग-अलग रास्तों से होता हुआ निकलेगा.