जयपुर. राजस्थान विधानसभा के इस सत्र का पहला सेशन आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले सदन में राज्यपाल अपना अभिभाषण देंगे. इस दौरान राज्यपाल भजनलाल सरकार का विजन पेश करेंगे. इसके आधे घंटे बाद वित्त मंत्री की ओर से सदन में एक विधेयक पेश किया जाएगा और फिर सदन की कार्यवाही में शोकाभिव्यक्ति होगी, जहां पूर्व राज्यपाल नवरंगलाल टिबरेवाल और पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर सहित पांच पूर्व विधायकों के निधन पर शोक जताया जाएगा. शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा और फिर सोमवार को सदन चलेगा.
तीन विधायक आज लेंगे शपथ : आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भजनलाल सरकार जीएसटी में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार की लाए गए अध्यादेश को सदन में पेश करेगी. वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अध्यादेश को सदन में पेश करेगी. सदन की कार्यवाही से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग होगी. BAC की मीटिंग में विधानसभा का कामकाज तय होगा. आज सदन में पहले से निर्धारित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान गैर मौजूद रहे तीन विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी. इनमें महेंद्रजीत मालवीय और जगत सिंह के अलावा नवनिर्वाचित श्रीकरनपुर के एमएलए रुपिंदर सिंह कुन्नर भी शपथ लेंगे.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, बने हंगामे के आसार
हंगामे के बने आसर : 5 साल प्रदेश में शासन चलाने के बाद इस बार कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी. कांग्रेस इस मौके पर सरकार को घेरने की पूरी तरह से कोशिश करेगी. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साफ कर दिया था कि वो विभिन्न मुद्दों पर सरकार को मजबूती के साथ सवालों से घेरेंगे. गुरुवार को जूली ने आरोप लगाया था कि पर्ची की सरकार शुरुआत में ही विफल नजर आ रही है. साथ ही पुरानी स्कीमों को बंद करने का भी उन्होंने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया. जूली ने कहा कि बीते 6 महीने की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन हम कहते हैं कि हमारे 5 साल के शासन की जांच कर लो, फिर भी कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने भाजपा को अपना वादा याद दिलाते हुए प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने की भी मांग की.