जयपुर. राजस्थान में आज विधानसभा की कार्यवाही पर हर किसी की नजर है लेकिन 2 दिन पहले बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुड्डा विधानसभा में आज क्या खुलासा करते हैं. आज सोमवार सुबह पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने साफ कर दिया है कि चाहे सदस्यता का खतरा हो या फिर उन्हें गिरफ्तार किए जाने का खतरा लेकिन उन्होंने संघर्ष करने का निर्णय लिया है वह माफी नहीं मांगेंगे.
गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर मुझ से इस्तीफा मांगते तो मैं रिजाइन दे देता. चाहे बड़े से बड़ा अपराधी कोई टेररिस्ट ही क्यों न हो उसकी बात पर सुनवाई होती है. लेकिन मुझे बिना किसी अपराध के बर्खास्त कर दिया गया. लाल डायरी को लेकर भी राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि लाल डायरी हकीकत है या अफवाह यह आज विधानसभा में सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में अपनी बात रखने के चलते उन्हें बर्खास्त किया गया है तो फिर वह आज विधानसभा में ही अपनी बात रखेंगे.
गुढ़ा ने कहा कि मेरी विधानसभा की सदस्यता को खतरा है. या फिर जो मुकदमे मेरे पर लगे हैं उनमें मुझे जेल में डाले जाने का भी खतरा है. इन सबके बावजूद मैं संघर्ष करूंगा. गुढ़ा ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने मुझे कहा कि मैं माफी मांग लूं. माफी मांगने के बाद वह (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) माफ कर देंगे. लेकिन मैंने माफी मांगने के बजाए संघर्ष करने का निर्णय लिया है. मैं हमारी बहन बेटियों के लिए जिन्होंने मुझे चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा है उनके लिए कुछ कर नहीं पाया. क्योंकि मेरे मुंह पर ताले लगा दिए गए थे. इसलिए अब मैंने माफी मांगने के बजाए संघर्ष करने का निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि राव शेखा का वंशज हूं. रलावता में एक महिला की रक्षा के लिए तीन पीढ़ियां एक साथ कट गई थी. कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को मेरी इतिहास देखनी चाहिए.