जयपुर. शहर के शास्त्रीनगर में देर रात फिर उपजे विवाद के बीच, मौके पर पुलिस की मौजूदगी में शांति बरकरार है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी अफवाहों के वायरल मैसेज पर ध्यान ना देने की अपील कर रहे है. पुलिस उन उत्पाती युवकों की तलाश में जुट गई हैं जो देर रात हुए पथराव विवाद में शामिल थे.
राजधानी जयपुर में 7 दिन पूर्व बालिका को अगवा कर बलात्कार की घटना के बाद उपजा तनाव अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि देर रात फिर मामला गर्म हो गया. जहां रात में फिर तनाव व्याप्त हो गया और दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. जिसमे दोनों पक्षो के कुछ उत्पाती युवकों ने एक-दूसरे पर हल्का पथराव किया. जिसकी सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह भी फैलाई गई.
दरअसल शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में नूरानी मस्जिद के पास रविवार रात कुछ युवकों द्वारा पथराव करने से तनाव हो गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को घरों में जाने की अपील की. हालांकि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल बुला लिया गया और देर रात तक अधिकारी लोगों को समझाइश करने में लगे थे.
साथ ही पुलिस अधिकारियों ने लोगों को उत्पाती युवकों की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. इस पथराव में कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई है. लेकिन कुछ युवकों के बीच उपचे इस विवाद को सोशल मीडिया पर झूठ की तरह परोसा गया. जिसमें सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के लिए झूठी अफवाहों के मैसेज वायरल होते रहे.
फिलहाल मौके पर पुलिस की मौजूदगी में शांति बरकरार हैं. तो वहीं पुलिस उत्पाती युवकों की तलाश में जुट गई है. जिनकी वजह से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हुआ. वहीं पुलिस के आलाधिकारी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी अफवाहों के वायरल मैसेज पर ध्यान ना देने की अपील कर रहे है.