ETV Bharat / state

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव धोखाधड़ी मामले में अब तक 10 गिरफ्तार

राजजस्थान एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते (Big action of Rajasthan SOG) हुए संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने दी.

Cooperative Society fraud case
Cooperative Society fraud case
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:57 AM IST

जयपुर. एसओजी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी (Sanjivani Credit Cooperative Society fraud case) मामले में नागौर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों की जमा राशि के गबन के आरोप में नागौर से एक (Accused arrested from Nagaur) आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी शिनाख्त लोहाखान निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अपराध से अर्जित एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है.

एसओजी थाने में दर्ज प्रकरण 32/19 में कार्रवाई करते हुए पूर्व में सोसाइटी के संचालक विक्रम सिंह सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी अमर सिंह ने सोसाइटी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाप्रबंधक और प्रबंध निदेशक के पदों पर रहने के दौरान वर्चुअल शाखाओं से करोड़ों रुपए के फर्जी ऋण स्वीकृत किए थे. साथ ही बोगस ऋणों से संबंधित फर्जी वाउचर तैयार करने का भी आरोप है.

इसे भी पढ़ें - संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के सीईओ की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

आरोपी अमर सिंह को एसओजी ने नागौर स्थित उसके पैतृक गांव ढुंढिया से गिरफ्तार किया. फिलहाल प्रकरण में एसओजी की जांच जारी है. गौरतलब है कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने देश के 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सोसाइटी की 806 शाखाएं खोलकर करीब 10 लाख निवेशकों की 8000 करोड़ रुपए की जमा पूंजी का गबन किया था. इस संबंध में राजस्थान एसओजी ने प्रकरण दर्ज कर सोसाइटी के संचालक मुकेश कुमार मोदी सहित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, प्रकरण में कुछ अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.

जयपुर. एसओजी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी (Sanjivani Credit Cooperative Society fraud case) मामले में नागौर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों की जमा राशि के गबन के आरोप में नागौर से एक (Accused arrested from Nagaur) आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी शिनाख्त लोहाखान निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अपराध से अर्जित एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है.

एसओजी थाने में दर्ज प्रकरण 32/19 में कार्रवाई करते हुए पूर्व में सोसाइटी के संचालक विक्रम सिंह सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी अमर सिंह ने सोसाइटी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाप्रबंधक और प्रबंध निदेशक के पदों पर रहने के दौरान वर्चुअल शाखाओं से करोड़ों रुपए के फर्जी ऋण स्वीकृत किए थे. साथ ही बोगस ऋणों से संबंधित फर्जी वाउचर तैयार करने का भी आरोप है.

इसे भी पढ़ें - संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के सीईओ की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

आरोपी अमर सिंह को एसओजी ने नागौर स्थित उसके पैतृक गांव ढुंढिया से गिरफ्तार किया. फिलहाल प्रकरण में एसओजी की जांच जारी है. गौरतलब है कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने देश के 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सोसाइटी की 806 शाखाएं खोलकर करीब 10 लाख निवेशकों की 8000 करोड़ रुपए की जमा पूंजी का गबन किया था. इस संबंध में राजस्थान एसओजी ने प्रकरण दर्ज कर सोसाइटी के संचालक मुकेश कुमार मोदी सहित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, प्रकरण में कुछ अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.