जयपुर. राजस्थान में तेज सर्दी का दौर लगातार जारी है. इस बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक का उछाल देखने को मिला था. एक बार फिर तेज शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश के ज्यादातर शहरों के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. बाड़मेर का तापमान 26.8 डिग्री तक पहुंच चुका है. मंगलवार को बाड़मेर का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया था. ऐसे में अब वहां के तापमान में करीब 1.2 डिग्री की कमी भी देखने को मिली है.
प्रदेश में दिन के तापमान में सबसे ज्यादा कमी श्रीगंगानगर में देखने को मिली है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक श्रीगंगानगर के दिन के तापमान में बुधवार को 5.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रात के तापमान की बात की जाए तो उसमें आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच तक पहुंच चुका है. बुधवार रात सबसे ज्यादा तापमान जोधपुर में दर्ज किया गया था.
जोधपुर का तापमान रात को 12.3 डिग्री तक पहुंच गया था. अजमेर, जयपुर, डबोक और बाड़मेर का तापमान भी 10 डिग्री को क्रॉस कर चुका है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 10 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि उसके बाद मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 1-2 इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है.