ETV Bharat / state

मां के सामने नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गए आरोपी, पहले भी दे चुके थे धमकी - Rajasthan Hindi news

राजधानी में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग को (Teen Girl Abducted from Jaipur Bus Stand) आरोपियों ने सिंधी कैंप बस स्टैंड से अगवा किया है. पीड़िता की मां ने बताया कि पहले भी आरोपी उसकी बेटी को अगवा करने की धमकी दे चुके थे.

Teen Girl Abducted from Jaipur Bus Stand
Teen Girl Abducted from Jaipur Bus Stand
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 3:33 PM IST

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके से नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला सामने (Teen Girl Abducted from Jaipur Bus Stand) आया है. लड़की की मां ने गुरुवार को सिंधी कैंप थाने में केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि दबंगों ने उसकी बेटी को बुधवार को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से अगवा किया गया है.

प्रकरण की जांच कर रहे हैं जांच अधिकारी रामकरण ने बताया कि नाबालिग लड़की की मां ने केस (Minor Girl Abducted in Jaipur) दर्ज कराया है. मां-बेटी मूल रूप से भरतपुर की रहने वाली हैं, जो वर्तमान में झुंझुनू में रह रहे हैं. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके घर के नजदीक ही बूंदी निवासी युवक रहता था, वह बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था और उसे साथ ले जाने की कोशिश करता था. आरोपी युवक के पिता से पीड़िता की मां ने शिकायत की तो उसने कहा कि वह तो ऐसा ही करेगा और नाबालिग को अगवा करने की धमकी भी दी.

पढ़ें. Kidnapping in Bharatpur: पुलिस वाला बनकर किया नाबालिग का अपहरण, ऐसे फंसा जाल में

बाप-बेटे ने किया अगवा : साथ ही कहा कि उसकी शादी तो वैसे भी मेरे बेटे से ही होनी है, तुम्हारे राजी होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पर पीड़िता रातों-रात झुंझुनू से अपने गांव भरतपुर जाने के लिए बस में बैठकर जयपुर पहुंची. बुधवार को जयपुर से भरतपुर जाने के लिए दूसरी बस में बैठने के लिए जैसे ही मां-बेटी उतरी, तभी सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मौजूद आरोपी युवक और उसके पिता ने नाबालिक का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके से नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला सामने (Teen Girl Abducted from Jaipur Bus Stand) आया है. लड़की की मां ने गुरुवार को सिंधी कैंप थाने में केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि दबंगों ने उसकी बेटी को बुधवार को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से अगवा किया गया है.

प्रकरण की जांच कर रहे हैं जांच अधिकारी रामकरण ने बताया कि नाबालिग लड़की की मां ने केस (Minor Girl Abducted in Jaipur) दर्ज कराया है. मां-बेटी मूल रूप से भरतपुर की रहने वाली हैं, जो वर्तमान में झुंझुनू में रह रहे हैं. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके घर के नजदीक ही बूंदी निवासी युवक रहता था, वह बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था और उसे साथ ले जाने की कोशिश करता था. आरोपी युवक के पिता से पीड़िता की मां ने शिकायत की तो उसने कहा कि वह तो ऐसा ही करेगा और नाबालिग को अगवा करने की धमकी भी दी.

पढ़ें. Kidnapping in Bharatpur: पुलिस वाला बनकर किया नाबालिग का अपहरण, ऐसे फंसा जाल में

बाप-बेटे ने किया अगवा : साथ ही कहा कि उसकी शादी तो वैसे भी मेरे बेटे से ही होनी है, तुम्हारे राजी होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पर पीड़िता रातों-रात झुंझुनू से अपने गांव भरतपुर जाने के लिए बस में बैठकर जयपुर पहुंची. बुधवार को जयपुर से भरतपुर जाने के लिए दूसरी बस में बैठने के लिए जैसे ही मां-बेटी उतरी, तभी सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मौजूद आरोपी युवक और उसके पिता ने नाबालिक का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.