ETV Bharat / state

साउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच

जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र में कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर उसे आइसोलेट किया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आए 24 लोगों की भी जांच की गई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कोरोना से निपटने के लिए कोटपूतली में व्यापक पहल
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 1:52 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कोटपूतली क्षेत्र में गांव खाड़ा कल्याणपुरा के एक युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए 24 लोगों की जांच की गई है. ये युवक कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका से लौटा था. फिलहाल, उसे राजकीय BDM अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए शहर की होटलों में बाहर से आए यात्रियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. डॉ. रामनिवास यादव के मुताबिक मुख्यालय से इस संबंध में निर्देश मिले थे. होटलों से अपील की गई है कि बाहर से आए और खासकर विदेशी यात्रियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को फौरन सूचना दें.

कोरोना से निपटने के लिए कोटपूतली में व्यापक पहल
कोटपूतली पंचायत समिति मुख्यालय में जयपुर जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर धारा 144 के बार में जानकारी दी है. इस वीसी में उपखंड स्तरीय लगभग सभी अधिकारी शामिल हुए. जिला कलेक्टर ने हालात पर नजर बनाए रखने, सेनिटाइजर, मास्क और आवश्यक दवाओं की कमी न पड़ने देने और अफवाहों को नियंत्रण करने के साथ ही हरियाणा से लगती सीमा पर ध्यान देने आउट जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए प्रयास करने के भी निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी के कार्यालय की तरफ से भी जनता से अपील की गई है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. कार्यालय के बाहर एक नोटिस लगाया गया है. इसमें लिखा है कि जरूरी काम से इस दफ्तर आएं तो पहले बाहर रखे सेनिटाइजर से हाथ साफ करें.
कोरोना वायरस को लेकर अब हर तरफ जागरुकता भी दिख रही है. कोटपूतली में दुकानदार मास्क लगाए दिख रहे हैं. बाजारों में भीड़ कम दिख रही है. बाजार में मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने सब्जी और दूसरे वेंडर्स को कम दरों पर मास्क भी उपलब्ध कराए. बैंक और दूसरे संगठन भी कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए आगे आ रहे हैं. कई बैंकों ने लोगों को मास्क बांटे हैं तो कुछ बैंकों ने अपने ऑफिस के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन और सेनिटाइजर भी रख दिए हैं.
ये पढ़ेंः जनता कर्फ्यूः 22 मार्च को ही बीजेपी नेता की बेटी की शादी, कहा- देशहित में सादगी से करेंगे विवाह


कोटपूतली परिवहन कार्यालय ने कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे परिसर को सेनिटाइज किया. दफ्तर में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया. यहां सभी कर्मचारी अब मास्क औऱ दस्ताने पहनकर काम कर रहे हैं. कार्यालय की तरफ से निजी वाहन चालकों को सेनेटाइजर साथ में रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कोटपूतली क्षेत्र में गांव खाड़ा कल्याणपुरा के एक युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए 24 लोगों की जांच की गई है. ये युवक कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका से लौटा था. फिलहाल, उसे राजकीय BDM अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए शहर की होटलों में बाहर से आए यात्रियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. डॉ. रामनिवास यादव के मुताबिक मुख्यालय से इस संबंध में निर्देश मिले थे. होटलों से अपील की गई है कि बाहर से आए और खासकर विदेशी यात्रियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को फौरन सूचना दें.

कोरोना से निपटने के लिए कोटपूतली में व्यापक पहल
कोटपूतली पंचायत समिति मुख्यालय में जयपुर जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर धारा 144 के बार में जानकारी दी है. इस वीसी में उपखंड स्तरीय लगभग सभी अधिकारी शामिल हुए. जिला कलेक्टर ने हालात पर नजर बनाए रखने, सेनिटाइजर, मास्क और आवश्यक दवाओं की कमी न पड़ने देने और अफवाहों को नियंत्रण करने के साथ ही हरियाणा से लगती सीमा पर ध्यान देने आउट जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए प्रयास करने के भी निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी के कार्यालय की तरफ से भी जनता से अपील की गई है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. कार्यालय के बाहर एक नोटिस लगाया गया है. इसमें लिखा है कि जरूरी काम से इस दफ्तर आएं तो पहले बाहर रखे सेनिटाइजर से हाथ साफ करें.
कोरोना वायरस को लेकर अब हर तरफ जागरुकता भी दिख रही है. कोटपूतली में दुकानदार मास्क लगाए दिख रहे हैं. बाजारों में भीड़ कम दिख रही है. बाजार में मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने सब्जी और दूसरे वेंडर्स को कम दरों पर मास्क भी उपलब्ध कराए. बैंक और दूसरे संगठन भी कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए आगे आ रहे हैं. कई बैंकों ने लोगों को मास्क बांटे हैं तो कुछ बैंकों ने अपने ऑफिस के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन और सेनिटाइजर भी रख दिए हैं.
ये पढ़ेंः जनता कर्फ्यूः 22 मार्च को ही बीजेपी नेता की बेटी की शादी, कहा- देशहित में सादगी से करेंगे विवाह


कोटपूतली परिवहन कार्यालय ने कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे परिसर को सेनिटाइज किया. दफ्तर में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया. यहां सभी कर्मचारी अब मास्क औऱ दस्ताने पहनकर काम कर रहे हैं. कार्यालय की तरफ से निजी वाहन चालकों को सेनेटाइजर साथ में रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.