ETV Bharat / state

बड़ी उम्र के नेताओं को छोड़ देना चाहिए टिकट का मोहः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी - राजस्थान कांग्रेस प्रभारी

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि बड़ी उम्र के नेताओं को टिकट का मोह छोड़ देना चाहिए.

Sukhjinder Singh Randhawa says old age Congress leaders should give space to youth in elections
बड़ी उम्र के नेताओं को छोड़ देना चाहिए टिकट का मोहः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 5:59 PM IST

उम्रदराज नेताओं को टिकट देने पर क्या बोले रंधावा

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता का मोह छोड़कर अब यूथ को आगे करना चाहिए. इस पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीधे तौर पर तो भरत सिंह की बात का समर्थन नहीं किया, लेकिन कहा कि बुजुर्ग नेताओं को अब टिकट का मोह छोड़ते हुए युवाओं को आगे करना चाहिए.

रंधावा ने कहा कि पॉलिटिक्स में यह नहीं कहा जा सकता कि किसी नेता की कोई कट ऑफ डेट होती है, ना ही यह कहा जा सकता है कि आप बूढ़े हैं घर बैठें. लेकिन जो बड़ी उम्र वाले नेता हैं, उनको तो अपने आप ही टिकट का मोह त्याग देना चाहिए. उनको तो कहने की जरूरत भी नहीं पड़नी चाहिए और ऐसा कर बड़ी उम्र के नेताओं को एक माइल स्टोन बनना चाहिए. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसमें यूथ को आगे लेकर चला जाता है और मौका भी दिया जाता है. लेकिन फिर भी जो चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट होता है, उसे टिकट दिया जाता है और जो चुनाव जीत रहा है, उसको अब भी टिकट दिया जाएगा.

पढ़ेंः Rajasthan Politics : विधायक भरत सिंह ने सीएम को बताया 'नीलकंठ', कहा- मुख्यमंत्री पद का मोह छोड़ेंगे तभी रिपीट होगी सरकार

आपको बता दें कि सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को अपने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के पहले दिन 50 से ज्यादा नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. इनमें कई मंत्री भी शामिल थे. पहले दिन फीडबैक लेने के बाद रंधावा ने कहा कि 3 दिनों तक यह फीडबैक चलेगा और कांग्रेस पार्टी चुनाव कैसे जीते इसे लेकर स्ट्रेटजी तैयार की जाएगी. इस दौरान रंधावा ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है और चुनाव तक इसी तरीके से बैठकों और फीडबैक के दौर चलेंगे. इनमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

उम्रदराज नेताओं को टिकट देने पर क्या बोले रंधावा

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता का मोह छोड़कर अब यूथ को आगे करना चाहिए. इस पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीधे तौर पर तो भरत सिंह की बात का समर्थन नहीं किया, लेकिन कहा कि बुजुर्ग नेताओं को अब टिकट का मोह छोड़ते हुए युवाओं को आगे करना चाहिए.

रंधावा ने कहा कि पॉलिटिक्स में यह नहीं कहा जा सकता कि किसी नेता की कोई कट ऑफ डेट होती है, ना ही यह कहा जा सकता है कि आप बूढ़े हैं घर बैठें. लेकिन जो बड़ी उम्र वाले नेता हैं, उनको तो अपने आप ही टिकट का मोह त्याग देना चाहिए. उनको तो कहने की जरूरत भी नहीं पड़नी चाहिए और ऐसा कर बड़ी उम्र के नेताओं को एक माइल स्टोन बनना चाहिए. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसमें यूथ को आगे लेकर चला जाता है और मौका भी दिया जाता है. लेकिन फिर भी जो चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट होता है, उसे टिकट दिया जाता है और जो चुनाव जीत रहा है, उसको अब भी टिकट दिया जाएगा.

पढ़ेंः Rajasthan Politics : विधायक भरत सिंह ने सीएम को बताया 'नीलकंठ', कहा- मुख्यमंत्री पद का मोह छोड़ेंगे तभी रिपीट होगी सरकार

आपको बता दें कि सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को अपने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के पहले दिन 50 से ज्यादा नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. इनमें कई मंत्री भी शामिल थे. पहले दिन फीडबैक लेने के बाद रंधावा ने कहा कि 3 दिनों तक यह फीडबैक चलेगा और कांग्रेस पार्टी चुनाव कैसे जीते इसे लेकर स्ट्रेटजी तैयार की जाएगी. इस दौरान रंधावा ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है और चुनाव तक इसी तरीके से बैठकों और फीडबैक के दौर चलेंगे. इनमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.