जयपुर. राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, जिसमें करीब 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एवं जिला बैडमिंटन संघ जयपुर के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मेहता ने रविरार को बताया कि जयपुर में लंबे अंतराल के बाद भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में राजस्थान बैडमिंटन संघ राष्ट्रीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में बालक एकल, युगल एवं बालिका एकल में युगल एवं मिश्रित युगल में मुकाबले आयोजित होंगे. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 3000 से ज्यादा बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगी. प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 75 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता सवाई मानसिंह स्टेडियम के लगभग 19 बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित होगी. प्रतियोगिता के चीफ पैटर्न पूर्व एडवोकेट जनरल वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी गिरधारी सिंह बाफना होंगे.
एंपायर द्वितीय ग्रेड की परीक्षा का भी आयोजन : प्रतियोगिता के आयोजन सचिव केके शर्मा ने बताया कि इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा राष्ट्रीय नेशनल एम्पायर द्वितीय ग्रेड की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन राजस्थान बैडमिंटन संघ करेगा. जिसमें लगभग 40 राज्यों के स्टेट एंपायर परीक्षा में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार नए बैडमिंटन कोर्ट पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में राजस्थान बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय एंपायर परीक्षा में राजस्थान से स्टेट एंपायर भाग लेंगे.